रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार शाम करीब 6 बजे मुंबई के श्रीजी होटल के पास सिद्धार्थ ने गाड़ी से संतुलन खोया और उनकी गाड़ी एक डिवाइडर से जा टकराई. सिद्धार्थ की गाड़ी के संतुलन बिगड़ने के बाद उनके पीछ आ रही ह गाड़ियां भी आपस में टकरा गई जिसके कारण एक शख्स को चोट आई है.
ये भी पढे़ं : सद्गुरु के साथ रणवीर सिंह ने किया 'Happy Dance', Video हुआ वायरल
इस मामले में मुंबई पुलिस ने फिलहाल केस दायर कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा, 'हमने केस दर्ज कर लिया है. इस हादसे में एक शख्स को चोट आई है और तीन गाड़ियां डैमेज हुई हैं. हमने सिद्धार्थ के ब्लड सैंपल भी लिए हैं. बाकी की जांच फिलहाल चल रही है. '
ये भी पढे़ं : VIDEO: ‘दिलबर’ गाने का स्टेप सिखाती नज़र आईं नोरा फतेही, वीडिया हुआ वायरल
कौन हैं सिद्धार्थ शुक्ला?
कर्लस के बालिका वधु जैसे सुपरहिट शो से अपनी पहचान बना चुके सिद्धार्थ शुक्ला ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है. इसके अलावा उन्हें 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां' और 'सूरमा' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां' में आलिया भट्ट के साथ काम करते नजर आए थे.