Aaliya Siddiqui On Salman Khan: बिग बॉस ओटीटी 2 फुल ऑन एंटरटेनमेंट की डोज दे रहा है. सभी कंटेस्टेंट शो को एंटरटेनिंग बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान, अविनाश सचदेव, मनीषा रानी, जिया शंका से लेकर बेबिका धुर्वे तक सभी घरवाले हर दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
इन सबके बीच दो हफ्ते के अंदर तीन कंटेस्टेंट का शो से पत्ता साफ हो चुका है. पुनीत सुपरस्टार और पलक पुरसवानी के बाद मिड वीक एलिमिनेशन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अलग रह रही पत्नी आलिया सिद्दीकी भी शो से बाहर हो रही है. वहीं अपने एलिमिनेशन से शॉक्ड आलिया सिद्दीकी ने भड़कते हुए शो के होस्ट सलमान खान पर कई आरोप लगाए हैं.
आलिया सिद्दीकी ने सलमान खान पर लगाए आरोप
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अलग रह रही पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर आलिया सिद्दीकी ने घर से एविक्ट होने के बाद दावा किया कि सलमान खान बिग बॉस ओटीटी 2 में काफी बायस्ड हैं. डीएनए इंडिया को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा, “ मैंने अपने बारे में बात कर ली, पर उस बात को लेकर मुझे टारगेट करना ये मुझे समझ नहीं आया. हर कोई अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रहा था. मुझे ही टारगेट क्यों किया गया. वहीं जब पूछा गया कि क्या सलमान खान शो में बायस्ड हैं. इस पर आलिया ने कहा 100 परसेंट सलमान खान उन्ही का साथ देंगे जो उनके इर्द-गिर्द हैं. एक स्टार दूसरे स्टार को ही सपोर्ट करेंगे.ट
पूजा के महेश भट्ट की बेटी कहने पर कैसा होगा सलमान का रिएक्शन
आलिया ने आगे कहा, “ अब अगले वीकेंड पर मैं देखा पसंद करूंगी की जो पूजा भट्ट ने कहा की मैं महेश भट्ट की बेटी हूं उस पर सलमान खान कैसे रिएक्ट करेंगे. मैंने बाहरी दुनिया के बारे में भी बात की है और उन्होंने भी की है. इसलिए मैं देखना चाहती हूं कि गेम कितना फेयर है.'' आलिया से जब पूछा गया कि क्या यह सीज़न रियल में जनता को सत्ता में रखता है, जैसा कि वे दावा किया गया हैं ''जनता का बिग बॉस''. इस पर आलिया ने जवाब दिया, "मुझे नहीं लगता कि ये जनता का बिग बॉस है." उन्होंने यह भी कहा कि उद्योग में फेरवरटिज्म मौजूद है.
पूजा भट्ट को लेकर आलिया सिद्दीकी ने क्या कहा?
आलिया सिद्दीकी ने पूजा भट्ट पर भी कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि घर के अंदर सारी नेगेटिविटी की वजह वही हैं. बता दें कि पूजा भट्ट ने आलिया पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया था. उन्होंने एक-दूसरे को नॉमिनेट किया और शो में दोनों के बीच ठनी रही. आलिया ने सवाल किया कि पूजा भट्ट क्यों उंगली उठा रही हैं जबकि उन्होंने खुद महेश भट्ट का नाम इस्तेमाल किया है. आलिया ने कहा, "उन्होंने मेरे लिए इतना बड़ा बयान दिया और जब मैंने अपना बचाव किया, तो उन्होंने गर्व से कहा 'मैं महेश भट्ट की बेटी हूं'. आप ऐसा क्यों करेंगे? वह खुद एक एक्टर और डायरेक्टर हैं और एक समय पर स्टार रही हैं." अपनी मेरिट के बेस पर गेम क्यों नहीं खेल सकती?"
शो में अपनी इमेज क्लीन करने आई थीं आलिया
बता दें कि आलिया ने बिग बॉस ओटीटी 2 में आठवें कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी. उन्होंने कहा कि वह अपनी इमेज को क्लीन करने के लिए शो में आई थीं क्योंकि उनकी एकमात्र पब्लिक आईडेंटिटी एक स्टार पत्नी के रूप में है. वह नवाजुद्दीन के साथ अपनी कानूनी लड़ाई को लेकर सुर्खियों में रहीं. मिड वीकेंड में सरप्राइज एविक्शन के बाद आलिया शो से बाहर हो गई थीं.
ये भी पढ़ें- Alia-Ranbir Viral Pics: हाथ में शॉपिंग बैग लिए वाइफ आलिया के साथ दुबई के मॉल में दिखे रणबीर कपूर, वायरल हुई तस्वीर