शीजान खान-तुनिषा शर्मा के बाद नहीं चला Alibaba Dastaan-E-Kabul का जादू, होने जा रहा ऑफ एयर, किस दिन होगा आखिरी शूट?
Alibaba Dastaan-E-Kabul: अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल के जल्द ही ऑफ एयर होने की खबरें हैं. शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग को लेकर भी नई जानकारी सामने आई है.
![शीजान खान-तुनिषा शर्मा के बाद नहीं चला Alibaba Dastaan-E-Kabul का जादू, होने जा रहा ऑफ एयर, किस दिन होगा आखिरी शूट? Alibaba Dastaan-E-Kabul going off air know when is last day of shoot शीजान खान-तुनिषा शर्मा के बाद नहीं चला Alibaba Dastaan-E-Kabul का जादू, होने जा रहा ऑफ एयर, किस दिन होगा आखिरी शूट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/31/a90c808db311eb2b98acff4d5a8bfd0d1685528434241587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alibaba Dastaan-E-Kabul: टीवी शो अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल शुरुआती दिनों काफी पॉपुलर हुआ करता था. शो में एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा और शीजान खान लीड रोल में थे. तुनिषा और शीजान की केमिस्ट्री फैंस ने काफी पसंद की. लेकिन तुनिषा शर्मा की सुसाइड के बाद शीजान खान को विवादों में फंस गए और उन पर कई आरोप लगे. जिसके बाद उन्हें जेल में भी दिन बिताने पड़े. अभी वो जमानत पर बाहर हैं.
शीजान खान को किया गया था रिप्लेस
इसके बाद मेकर्स ने शो में शीजान खान को रिप्लेस कर दिया. उनकी जगह अभिषेक निगम ने ले ली. शो की स्टोरी लाइन में चेंजेस किए गए. वहीं Manul Chudasama ने तुनिषा की जगह फीमेल लीड रोल निभाया. इसके कुछ समय बाद तक तो शो न अच्छा परफॉर्म किया लेकिन फिर धीरे-धीरे शो की टीआरपी रेटिंग डाउन होने लगी. जिसके बाद खबरें आने लगी कि शो बंद होने जा रहा है. शो के ऑफ एयर होने की खबर ने फैंस को काफी निराश किया.
कब शूट होगा शो का आखिरी एपिसोड?
अब खबरें हैं शो का आखिरी एपिसोड शूट होने जा रहा है. टेली चक्कर की खबर के मुताबिक, 31 मई आखिरी दिन होगा, जहां शो की स्टार कास्ट सीरियल की शूटिंग करेगी और आखिरी एपिसोड शूट किया जाएगा. हालांकि, इन खबरों को लेकर अभी तक कुछ ऑफिशियली इनपुट सामने नहीं आया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सेट पर हुई थी तुनिषा शर्मा की मौत
बता दें कि तुनिषा शर्मा शो की लीड एक्ट्रेस थी. लेकिन उन्होंने अचानक ही सुसाइड कर सभी को शॉक्ड कर दिया था. उन्होंने सुसाइड शो के सेट पर ही किया था. तुनिषा की डेथ के बाद काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई. तुनिषा के बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान पर आरोप लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें- Soundarya Sharma का गौतम विग से क्यों हुआ ब्रेकअप? बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस ने बताई शॉकिंग वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)