क्या 'बिग बॉस 12' की कंटेस्टेंट सृष्टि और ब्वॉयफ्रेंड मनीष के बीच सबकुछ ठीक नहीं है?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सृष्टि और उनके ब्वॉयफ्रेंड मनीष नागदेव के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के खत्म होते ही इस सीजन की एक्स कंटेस्टेंट सृष्टि रोड की जिंदगी में तूफान आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सृष्टि और उनके ब्वॉयफ्रेंड मनीष नागदेव के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है. एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम ने इस बात का दावा करते हुए लिखा है कि मनीष ने सृष्टि को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है.
बता दें कि सृष्टि रोड जब बिग बॉस के घर में थीं तो मनीष भी सलमान खान के साथ वीकेंड का वार एपिसोड का हिस्सा बने थें. शो के दौरान सृष्टि रोड और रोहित की दोस्ती भी चर्चा का विषय बन गई थीं. हालांकि उस वक्त भी सृष्टि, रोहित के साथ अपनी दोस्ती को लेकर असहज थीं और उन्होंने एक बार कहा था कि इस बात का उनके रिश्ते पर बुरा असर पड़ सकता है.
वहीं इंडिया फोरम की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नए साल के मौके पर भी सृष्टि और मनीष ने अलग अलग पार्टी की. सृष्टि और मनीष की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी और काफी लंबे वक्त से ये दोनों स्टार एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
मनीष नागदेव को मशहूर सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' के जरिए फैम हासिल हुआ था. सृष्टि रोड ने बिग बॉस 12 के घर में रहते हुए अपने अलग अंदाज से बेहद ही खास पहचान बनाई और बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में नहीं पहुंचने के बावजूद वह काफी पॉपुलर कंटेस्टेंट रहीं.