'नागिन 2' फेम मौनी रॉय ने इन्हें दिया 'दिल'
मौनी रॉय के फैंस के लिए बुरी खबर तब आई थी जब एकता कपूर में उनकी 'नागिन 3' में नहीं होने का एलान किया था.
!['नागिन 2' फेम मौनी रॉय ने इन्हें दिया 'दिल' All is well between Mouni Roy and mohti raina 'नागिन 2' फेम मौनी रॉय ने इन्हें दिया 'दिल'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/23100623/818.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मशहूर सीरियल 'नागिन 2' के जरिए पहचान बनाने वाली मौनी रॉय एक बार फिर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में मौनी रॉय के मोहित रैना के साथ ब्रेकअप की बातें सामने आई थीं. लेकिन अब लगता है कि यह सिर्फ अफवाह है.
मोहित रैना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीर को शेयर किया है. मौनी रॉय ने मोहित की तस्वीर पर कमेंट करते हुए 'दिल' वाली तीन इमोजी बनाई हैं. मौनी रॉय के इस कमेंट को देखकर लगता है कि छोटे पर्दे की इस जोड़ी के बीच सबकुछ सही है.
बता दें कि मोहित रैना ने 'देवो के देव महादेव' से छोटे पर्दे पर पहचान बनाई है. पिछले काफी वक्त से ही मौनी रॉय और मोहित एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इतना ही नहीं अक्सर ये स्टार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
हाल ही में मौनी रॉय के फैंस के लिए बुरी खबर तब आई थी जब एकता कपूर में उनकी 'नागिन 3' में नहीं होने का एलान किया था. लेकिन मौनी रॉय के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि जल्द ही वह बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. अक्षय कुमार ने कुछ दिन पहले ही अपनी फिल्म 'गोल्ड का टीजर जारी किया है. 'गोल्ड' मौनी रॉय की डेब्यू फिल्म है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)