बिग बॉस 12: सारा अली खान के सामने घरवालों के निशाने पर आई दीपिका, हुआ ऐसा बुरा हाल
बिग बॉस 12: सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत आज बिग बॉस के घर में अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचने वाले हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान इविक्शन को लेकर चौंकाने वाला एलान करने वाले हैं. सलमान खान के एलान के अलावा आज के एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता की बेटी सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत अपनी आने वाली फिल्म केदारनाथ का प्रमोशन करने के लिए भी पहुंचेगे.
कलर्स टीवी ने आज के एपिसोड का जो प्रोमो जारी किया है उससे साफ हो गया है कि सारा और सुशांत सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करने के अलावा घरवालों से भी मिलेंगे. इतना ही नहीं बिग बॉस 12 के घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को सारा अली खान और सुशांत राजपूत की टास्क पर भी परफॉर्म करके दिखाना होगा.
बिग बॉस 12: इविक्शन से बचे ये 2 कंटेस्टेंट, 3 घरवालों में से कोई एक होगा बेघर
प्रोमो से साफ हो गया है कि इस टास्क में दीपिका घरवालों के निशाने पर सबसे ज्यादा आने वाली हैं. इस टास्क के लिए गॉर्डन एरिया में एक बड़ा पहिया लगा दिया गया और इसी पहिए पर बारी बारी से कंटेस्टेंट्स को लटकाया जाएगा.
.@itsSSR aur #SaraAliKhan ke saamne lagaye gharwalon ne ek dusre par anek aarop! Kya hoga anjaam? Dekhiye aaj #WeekendKaVaar mein, raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/uA1FZnFhwJ
— COLORS (@ColorsTV) December 2, 2018
इस टास्क में दीपिका को घरवाले सबसे ज्यादा 'फोकट' होने का तमगा देंगे. दीपिका के अलावा सुरभि भी टास्क के दौरान घरवालों के निशाने पर रहेंगी. सुरभि को घरवाले सबसे बड़ी 'आफत' घोषित करने वाले हैं.