'भू... सबकी फटेगी' वेब सीरीज से तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत करेंगे डिजिटल डेब्यू, रिलीज हुआ TRAILER
अल्ट बालाजी ने अपनी पहली हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस वेब सीरीज से एकता कपूर अपने भाई तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत का डिजिटल डेब्यू करा रही हैं.
अल्ट बालाजी अपनी पहली हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज रिलीज करने के लिए तैयार है. इस वेब सीरीज का टाइटल है 'बू सबकी फटेगी'. वेब सरीजी का ट्रेलर अल्ट बालाजी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है. इस वेब सीरीज के साथ तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. जी हां अब एकता कपूर ने अपने भाई तुषार कपूर के डिजिटल डेब्यू की भी पूरी तैयारी कर ली है.
इस सीरीज में तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत एक साथ नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही बता दें कि ये एक हॉरर कॉमेडी सीरीज होगी, जिसमें तुषार और मल्लिका शेरावत के अलावा कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, शेफाली जरीवाला, साक्षी प्रधान, श्वेता गुलाटी, अनिल चरणजीत और संजय मिश्रा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
वेब सीरीज का ट्रेलर काफी दिलचस्प हैं. इसमें कई हॉरर फिल्मों के नाम और डायलॉग्स सुनने को मिल रहे हैं. ट्रेलर देखने के बाद साफ है कि इस वेब सीरीज का प्लॉट काफी दिलचस्प तरीके से उकेरा जाने वाला है.
शादी के दस साल बाद पहली बार मां बनने वाली हैं ये बड़ी अभिनेत्री, यहां देखिए बेबी शॉवर की PHOTOS
हाउसफुल और गोलमाल मूवी सीरीज के बाद अब फरहाद समजी भी इस वेब सीरीज के साथ जल्द ही डिजिटल की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. इस सीरीज में मल्लिका शेरावत हसीना नाम की लड़की का किरदार निभाएंगी. वहीं ये वेब सीरीज मल्लिका शेरावत के भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कमबैक होगा.
ये कहानी कुछ दोस्तों के ऊपर आधारित है, जो कहीं घूमने जाते हैं और फिर एक भूतिया घर में फंस जाते हैं जहां एक भूतनी उन्हें परेशान करती है. वहीं इस सीरीज का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही उसको कई बार देखा भी जा चुका है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
In Pics: बेहद बोल्ड हैं 'बढ़ो बहू' की 'कोमल', इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं ऐसी हॉट तस्वीरें
ये भी पढ़ें:
World Cup 2019: शाहिद अफ्रीदी की हॉटनेस पर फिर फिदा हुईं महिका शर्मा, मैच हारने के बाद पाकिस्तान को दिया करार जवाब
World Cup 2019: भारत-पाक मैच देखने पहुंचे ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी, सामने आईं खास तस्वीरें