ऑल्ट बालाजी की आने वावी वेब सीरीज 'बारिश' का पोस्टर सामने आने के बाद यह सीरीज काफी चर्चा में रहा था. तभी से दर्शकों को इस सीरीज के प्रोमो का इंतजार था. सीरीज में बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी और 'पवित्रा रिश्ता' की अभिनेत्री आशा नेगी नजर आने वाली हैं. इस सीरीज से दोनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं, खास बात यह भी है कि दोनों ने अब तक अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काम किया है. आशा जहां टीवी इंडस्ट्री में लोकप्रिय हैं, वहीं शरमन '3 इडियट्स' और 'गोलमाल' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.


हालही में निर्माता एकता कपूर ने सीरीज के पहले प्रोमो को रिलीज किया. यह शो 25 अप्रैल से टेलीकास्ट किया जाएगा. टीजर में आशा नेगी को 'गौरवी' के रूप में पेश किया गया है, वह उपनी जिंदगी में बारिश से बहुत प्यार करती है और प्रोमो में बारिश के प्रति अपने प्यार के बारे में बताती है. गौरवी के तौर पर आशा की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई देती है. प्रोमो में गौरवी बताती है कि इस मौसम के साथ उसका किस तरह से जुड़ाव है. वह बताती है कि बारिश उसके लिए महत्वपूर्ण क्यों है और अनुज (शरमन जोशी) के साथ उसकी प्रेम-कहानी का बारिश के साथ कैसा नाता है?


टीजर में आशा एक स्मार्ट महिला का किरदार निभा रही हैं, जो महाराष्ट्रियन परिवार से हैं. वह सिंपल लेकिन खूबसूरत हैं. वह कुर्ता और साड़ी जैसे सिंपल और पारंपरिक भारतीय कपड़ों में दिखाई देती हैं. टीज़र में दोनों को एक सिंपल सी कहानी में दर्शाया गया है जो प्यार में पड़ जाते हैं, और बारिश का शुक्रिया करते हैं!


टीज़र पर एक नज़र: