डेली सोप क्वीन एकता कपूर के वेब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी ने दो साल का शानदार सफर पूरा कर लिए हैं. इस प्लेटफॉर्म पर निर्माताओं की तरफ से बनाई जा रही असाधारण वेब-सीरीज़ एक बड़ी सफलता रही है जो दर्शकों को काफी पसंद आई है.
हालांकि, सभी शो के अलग-अलग कॉन्सेप्ट और कहानियां हैं. ऑल्ट बालाजी के इन शो में अपहरण, पंट बीट, कहने को हमसफर हैं, गंदी बात, और ब्रोकेन जैसे शो शामिल हैं. यूथ बेस्ड शो, पंच बीट, ने प्रियांक शर्मा के अभिनय की शुरुआत की. कहने को हमसफर हैं एक टूटे परिवार की कहानी है. वहीं अपहरण एक ऐसी कहानी है जहां एक इंस्पेक्टर एक छोटी लड़की को किडनैप करता है. गंदी बात एक एडल्ट सीरीज है तो ब्रोकन एक सुंदर प्रेम कहानी है.
इनके अलावा ऑल्ट बालाजी पर कई मचअवेटेड सीरीज हैं जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऑल्ट बालाजी की आने वावी वेब सीरीज 'बारिश' का पोस्टर सामने आने के बाद यह सीरीज काफी चर्चा में रही थी. तभी से दर्शकों को इस सीरीज के प्रोमो का इंतजार था. सीरीज में बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी और 'पवित्रा रिश्ता' की अभिनेत्री आशा नेगी नजर आने वाली हैं. इस सीरीज से दोनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं, खास बात यह भी है कि दोनों ने अब तक अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काम किया है. आशा जहां टीवी इंडस्ट्री में लोकप्रिय हैं, वहीं शरमन '3 इडियट्स' और 'गोलमाल' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
ऑल्ट बालाजी के दो साल पूरे करे पर एकता कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए सभी का धन्यवाद किया है.