(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अली गोनी का परिवार पिछले 9 दिनों से संक्रमित, परिवार की सलामती के लिए मांग रहे हैं दुआ
टीवी एक्टर और बिग बॉस 14 फेम अली गोनी के परिवार के लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. वो पिछले 9 दिनों से इस वायरस से लड़ रहे हैं. अली गोनी उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं.
देश भर में फैली कोरोना की दूसरी लहर लगभग हर कोई प्रभावित है. आम आदमी से कई सेलेब्स कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. कई इस जानलेवा संक्रमण से जूझ रहे हैं. हाल में बिग बॉस 14 फेम और एक्टर अली गोनी ने भी बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनके परिवार में भी कई लोग कोरोना से संक्रमित हैं.
अली गोनी मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए बताया कि उनकी मां, बहन और उनके बच्चे कोरोना से संक्रमित हैं और वह इस वायरस से पिछले 9 दिनों से लड़ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा,"मैं समझ सकता हूं कि जिनके घर वाले कोरोना से संक्रमित हैं उनको लोगों की फीलिंग्स क्या है."
यहां देखिए अली गोनी का ट्वीट-
I can understand what people are feeling jinke ghar wale are positive.. My most of the family members are positive from last 9 days My mom My sister her kids 💔 they are fighter the way they r fighting with this virus specially my baby munchkins ❤️ ya Allah reham 🙏🏼 take care
— Aly Goni (@AlyGoni) May 4, 2021
अली गोनी ने आगे लिखा,"मेरे परिवार के ज्यादातर सदस्य पिछले 9 दिनों से कोरोना पॉजिटिव हैं. मेरी मां, बहन और उनके बच्चे जिस तरह से इस वायरस से लड़ रहे हैं, वे सभी सच में एक फाइटर हैं. खासतौर पर मेरा बेबी मंचकिन्स..या अल्लाह रहम.. अपना ध्यान रखना." इसके साथ उन्होंने दिल टूटने वाला और प्रार्थना करने वाला इमोजी भी अपने ट्वीट में शामिल किया है.
अली गोनी ने इसके बाद इंस्टाग्राम पर भी अपने भांजों की तस्वीर शेयर की. उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,"मेरे फाइटर बच्चे... मेरो बच्चों में तुम्हें देखने और गले मिलने का इंतजार नहीं कर सकता हूं." इसके साथ उन्होंने दिला वाले इमोजी अपने कैप्शन में शामिल किए और हैशटैग के साथ आई हैट कोरोना भी लिखा.
यहां देखिए अली गोनी का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
बता दें कि अली गोनी ने हाल में कहा था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए रमजान के महीने रोजा नहीं रखेंगे. उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट देते हुए कहा था कि उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
ये भी पढ़ें-