Aly Goni Injured: पॉपुलर एक्टर अली गोनी काफी समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उनकी बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है. हालांकि काफी समय से एक्टर टीवी स्क्रीन से दूर हैं लेकिन वे लगातार म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच हाल ही में अली गोनी अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन के साथ अपने एक म्यूजिक वीडियो ‘अल्लाह दे बंदेया’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. अली गोनी ने खुद सोशल मीडाय पर एक पोस्ट कर ये जानकारी दी है.
अली गोनी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान हुए घायल
अली गोनी ने सोशल मीडिया पर शूटिंग से एक बीटीएस क्लिप शेयर करते हुए बताया कि वे अपनी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान घायल हो गए. वहीं एक्टर ने अपने नोट में टीम और लेडी लव जैस्मीन भसीन को केयर करने के लिए थैंक्यू भी कहा है. अली ने अपने नोट में लिखा, "इस पहाड़ पर चढ़ते समय मेरा पैर मुड़ गया, किसी को बोला नहीं क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि शूटिंग में देरी हो क्योंकि यह हमारा आखिरी दिन था और आखिरकार शॉट के बाद मैं दर्द और ब्लैकआउट के साथ लेटा हुआ था. हमने अस्पताल जाकर एमआरआई कराई और पता चला कि तीन लिगामेंट फटे हुए हैं और कई मोचें हैं और फिर मुझे 8 हफ्ते के लिए आराम करने के लिए कहा गया, मेरी अच्छी केयर करने के लिए जैस्मीन भसीन और देसी मेलोडीज टीम को स्पेशल थैंक्यू."
अली गोनी और जैस्मीन की म्यूजिक वीडियो 9 अगस्त को हुई रिलीज
बता दें कि अली गोनी और जैस्मीन भसीन ने ‘अल्लाह दे बंदेया’ नाम के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं. ये वीडियो 9 अगस्त, 2023 को रिलीज़ हुई थी. हिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में अली गोनी और जैस्मीन भसीन को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. तब से, इनका रिश्ता मजबूत बना हुआ है और वे खुलेआम एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इज़हार करने से नहीं हिचकिचाते हैं.
अली गोनी वर्क फ्रंट
एकता कपूर के हिट शो ‘ये है मोहब्बतें’ में रोमी भल्ला का किरदार निभाने के बाद एली को स्टारडम मिला. इसके बाद सफलता ने उनके कदम चूमे और उन्होंने ‘कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान’, ‘ढाई किलो प्रेम’, ‘खतरों के खिलाड़ी 9’, ‘बिग बॉस 14’ जैसे कई पॉपुलर शो किए.