'शेर बूढ़ा हुआ है पर.. शिकार करना नहीं भूला', शाहरुख की तारीफ कर इस एक्टर ने कर दी सबकी बोलती बंद
बिग बॉस फेम अली गोनी ने शाहरुख खान के फिल्म पठान में सलमान खान और शाहरुख खान की तारीफ करते हुए दोनों एक्टर्स की सराहना की है.
!['शेर बूढ़ा हुआ है पर.. शिकार करना नहीं भूला', शाहरुख की तारीफ कर इस एक्टर ने कर दी सबकी बोलती बंद Aly Goni praise for Shah Rukh Khan and Salman Khan in Pathaan says Sher budha hua hai par shikaar karna nahi bhula 'शेर बूढ़ा हुआ है पर.. शिकार करना नहीं भूला', शाहरुख की तारीफ कर इस एक्टर ने कर दी सबकी बोलती बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/13985e75b6ae780fba6fc0234df23be91674743929365632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस फेम एली गोनी, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की हालिया रिलीज फिल्म पठान को लेकर उत्साहित हैं. अभिनेता इस बात से खुश हैं कि बुधवार को फिल्म रिलीज होने के बाद इसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. अली ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए ट्विटर अपनी बात साझा की है. खासकर फिल्म में सलमान खान के कैमियो के लिए उन्होंने दोनों की एक्टर की तारीफ की है. एक्टर ने ट्वीट किया, "सुबह से बस एक चीज हर जगह सुन रहा हूं. शाहरुख खान शेर बूढ़ा हुआ है पर, शिकार करना नहीं भूला."
Subha se bas ek cheez har jaga sun raha hu #ShahRukhKhan #SalmanKhan𓃵 #Pathan 👏🏽👏🏽❤️❤️ sher budha hua hai par shikaar karna nahi bhula 👑
— Aly Goni (@AlyGoni) January 25, 2023
अली के ट्वीट पर फैंस रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. उनमें से एक ने लिखा, "करण अर्जुन अब जिंदा है जब तक रहेंगे सब की वाट लगते रहेंगे." एक अन्य ने जवाब दिया, "बॉलीवुड सिर्फ दो खान के नाम से जाना जाता है." एक फैन ने यह भी साझा किया, "और टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता."
शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कड़ ने भी देखी फिल्म
बीती रात भी दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ फिल्म देखने गए थे. शोएब ने लंबे अंतराल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख खान की वापसी की एक तस्वीर पोस्ट की और दिल वाली इमोजी शेयर की. दीपिका और शोएब दोनों ही बॉलीवुड सुपरस्टार के बहुत बड़े फैन हैं.
फिल्म ने अपने ओपनिंग डे में दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में कामयाबी हासिल की है. शाहरुख की सिनेमाघरों में वापसी की तारीफ करने वाले फैंस अपने पसंदीदा एक्टर के लिए ऑनलाइन ट्रेंड भी करा रहे है.
यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर स्टाफ के सामने Bharti Singh की हुई बेइज्जती! बोलीं- ‘सारा स्टाइल धरा का धरा रह गया’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)