Aly goni Shares Video With Sonali Phogat: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 से घर-घर में फेमस हुईं अभिनेत्री और बीजेपी नेता (BJP Leader) सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का हाल में निधन  हो गया है. दिल का दौरा पड़ने से के कारण सोनाली ने असमय दुनिया को अलविदा कह दिया. सोनाली के निधन से टीवी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. इस बीच बिग बॉस (Bigg Boss 14) हाउस में उनके साथी कंटेस्टेंट्स रहे अभिनेता अली गोनी (Aly Goni)  ने एक इमोशनल नोट साझा किया है. अली ने इंस्टाग्राम पर सोनाली की याद में दिल छू लेना नोट लिखा. उन्होंने यह भी बताया कि दो दिन पहले ही उनकी सोनाली से बात हुई थी. ऐसे में  को-कंटेस्टेंट के अचानक गुजर जाने पर एक्टर सदमे में हैं. 


अली ने शेयर की बिग-बॉस की यादें


बिग बॉस फेम स्टार और टीवी एक्टर अली गोनी को जब मीडिया के जरिए सोनाली के निधर की खबर मिली तो वह शॉक्ड रह गए थे. उन्होंने मीडिया से कई बार पूछा कि क्या वह बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट के निधन की बात कर रहे हैं? अली इस खबर से इतने हैरान हुए कि वह कुछ रिएक्ट भी नहीं कर पाए थे. अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अली ने सोनाली के नाम एक इमोशनल वीडियो (Aly goni Emotional Video For Sonali Phogat) शेयर किया है. यह वीडियो बिग-बॉस हाउस का है जिसमें अली और सोनाली साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं.  


एक वादा अधूरा रह गया सोनाली जी


अली ने सोनाली के लिए लिखा, "समझ नहीं आ रहा क्या बोलूं, आपने दो दिन पहले ही तो मुझे मैसेज किया था, और मुझे ढेर सारी दुआएं भी दी थीं. आपने मेरे हालिया रिलीज गाने की तारीफ की थी, और पूछा था कि क्या आपके साथ भी मैं ऐसा कोई म्यूजिक वीडियो करूंगा, तू मैंने वादा किया था लेकिन मैं माफी मांगता हूं सोनाली जी वो वादा अब अधूरा रह गया. आप हमेशा याद आएंगी. भगवान आपकी आत्मा को जन्नत नसीब करें."


अर्शी ने क्यों मांगी थी सोनाली से माफी


बता दें कि, बिग बॉस में सोनाली बाकी टीवी स्टार्स से काफी घुलमिल गई थीं. अली गोनी की वह करीबी दोस्ती थी. हालांकि अर्शी खान संग सोनाली के काफी झगड़े हुए थे. बहरहाल, अर्शी खान भी सोनाली के निधन की खबर सुन हैरान रह गई थी. उन्होंने बताया कि, सोनाली फोगाट उन्हें अपनी बेटी जैसा मानती थीं. लड़ाई-झगड़ों के कारण शो के बाद अर्शी ने सोनाली से माफी मांगी थी. 






अली के अलावा और भी बहुत से टीवी सेलिब्रिटीज ने सोनाली के निधन पर शोक जताया है. टीवी स्टार्स जैसमीन भसीन, पवित्रा पूनिया अर्शी खान समेत कई टीवी सेलेब्स ने सोनाली के निधन पर दुख जाहिर किया था. 


Sonali Phogat Died: सोनाली फोगाट के निधन पर इन बिग बॉस स्टार्स को लगा झटका, आंसू नहीं रोक पाईं जैसमीन