KBC 13: इस समय 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का 13वां सीजन चल रहा है. सोनी टीवी के फेमस गेम शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं. बुधवार को ऐसे ही एक कंटेस्टेंट अमन बाजपेयी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर पहुंचे. उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब दिया. अमन लखनऊ से हैं और अपनी पूरी कर रहे हैं. वह आगे चलकर फैमिली रेस्त्रां खोलना चाहते हैं.
अमन इस शो से 6 लाख 40 हजार रुपये लेकर घर लौटे. एक समय अमन के पास सभी लाइफलाइन्स खत्म हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने आगे रिस्क नहीं लिया और खेल को छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर अपना गेम क्विट कर दिया. वहीं, शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें अमन के साथ बातचीत कर काफी खुशी मिली.
लखनऊ के रहने वाले हैं अमन
लखनऊ के रहने वाले अमन ने कहा कि उनके माता-पिता के लिए उनके करियर के विकल्प पर सहमत होना आसान नहीं था, क्योंकि इसके लिए बहुत अधिक खर्च की जरूरत होती है. उनके पिता मनोज कुमार बाजपेयी परिवार कल्याण महानिदेशक के अधीन क्लास 3 के कर्मचारी हैं. उनके पास रेस्तरां खोलने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं जीतने वाली राशि का इस्तेमाल फैमिली रेस्त्रां में लगाऊंगा.
जानिए क्या था सवाल
सवाल: 1993 और 1996 के बीच कार्यरत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पहले अध्यक्ष कौन थे?
- जस्टिस जे एस वर्मा
- जस्टिस ए एम आनंद
- जस्टिस रंगनाथ मिश्रा
- जस्टिस एम एन वेंकटचलैया
इसका सही जवाब जस्टिस रंगनाथ मिश्रा था.
ये भी पढ़ें :-
बहन रिद्धिमा कपूर का सामान चुराकर गर्लफ्रेंड को तोहफे में दे देते थे रणबीर कपूर, बहन ने खोली पोल