'नागिन-3' में नेगेटिव रोल निभा रहे अमन गांधी अपने किरदार को कर रहे हैं एंजॉय
!['नागिन-3' में नेगेटिव रोल निभा रहे अमन गांधी अपने किरदार को कर रहे हैं एंजॉय Aman Gandhi, who played a negative role in 'Nagin-3', said this for his role 'नागिन-3' में नेगेटिव रोल निभा रहे अमन गांधी अपने किरदार को कर रहे हैं एंजॉय](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/04173056/AMAN.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल नागिन सीरीज की तीसरी कड़ी 'नागिन 3' में नेगेटिव किरदार निभा रहे अभिनेता अमन गांधी ने अपने किरदार के बारे में एक बयान दिया है. उनका कहना है कि वह टीवी शो 'नागिन-3' में नकारात्मक किरदार दक्ष निभाने का आनंद ले रहे हैं.
अमन ने बयान में कहा, "दक्ष वास्तव में बिगड़ैल है. उसके कुछ बुरे दोस्त हैं, जो उसे बुरा काम करने के लिए उकसाते हैं. मुझे वास्तव में यह किरदार निभाने में मजा आ रहा है क्योंकि नेगेटिव किरदार पर्दे पर बहुत कुछ करने का मौका देते हैं..चाहे बात हाव-भाव की हो या डायलॉग्स की. मुझे इस तरह की चैलेंज भरे किरदार निभाना पसंद है."
अभिनेता ने कहा कि 'नागिन-3' का हिस्सा बनकर वह बेहद खुश हैं. एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के एक बड़े प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिलना सौभाग्या की बात है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)