Aman Verma Unknown Facts: उनका अभिनय उनकी पहचान बना. घर-घर में अपनी धाक जमाई. शोहरत की बुलंदियां छुईं, लेकिन उन पर ऐसा आरोप भी लगा, जिसने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी. बात हो रही है अमन वर्मा की, जिन्होंने 11 अक्टूबर 1977 के दिन मुंबई में जन्म लिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अमन की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


ऐसे शुरू हुआ था अमन का करियर


अमन वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1987 के दौरान सीरियल 'पचपन खंभे लाल दीवारें' से की थी. इसके बाद उन्हें स्टार प्लस के चर्चित गेम शो 'खुल जा सिम सिम' होस्ट करते हुए देखा गया, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा सराहा. इसी शो ने अमन वर्मा के करियर को रफ्तार दे दी. हालांकि, अमन के लिए शोहरत के दरवाजे एकता कपूर के धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू' से खुले. इस सीरियल में अहम किरदार निभाने के बाद अमन कई धारावाहिकों में अहम भूमिका निभाते नजर आए. 


बड़े पर्दे पर भी दिखा चुके दमखम


अमन वर्मा ने बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का जादू दिखाया. उन्होंने साल 1999 के दौरान फिल्म 'संघर्ष' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'प्राण जाए पर शान न जाए' में लीड रोल निभाया. वहीं, 'अंदाज', 'बागवान', 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' और 'बाबुल' जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अहम किरदार अदा किए. 


एक आरोप ने तबाह कर दिया करियर


साल 2005 के दौरान अमन वर्मा पर कास्टिंग काउच का आरोप लगा, जिसने उनके करियर को तबाह कर दिया. दरअसल, एक निजी न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसमें अमन ने एक मॉडल से करियर के बदले सेक्शुअल फेवर की डिमांड की थी. यह वीडियो टेलीविजन पर भी टेलीकास्ट हुआ था. इस घटना के बाद अमन वर्मा का करियर तबाह हो गया. 


15 साल छोटी एक्ट्रेस संग की शादी


अमन की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2016 के दौरान एक्ट्रेस वंदना लालवानी से शादी की. दोनों की उम्र में 15 साल का फासला था, जिसके चलते उनकी शादी ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं. बता दें कि अमन और वंदना की पहली मुलाकात सीरियल 'शपथ' के सेट पर हुई थी. धीरे-धीरे दोनों करीब आते चले गए और उन्होंने शादी कर ली.


Amitabh Bachchan Rekha: बेइंतहा मोहब्बत के बावजूद रेखा की इस आदत से परेशान थे अमिताभ, एक बार तो दे दी थी धमकी