नई दिल्ली: ऐसा लग रहा कि इस साल टीवी जगत में शादियों की बारात खूब जम रही है. धीरज धूपर-विन्नी अरोड़ा, सनाया ईरानी-मोहित सहगल, बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर, दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया जैसे नामों की लिस्ट में टीवी जगत की एक और हस्ती का नाम जुड़ हो गया है जो इस साल शादी के बंधन में बंधे हैं.


जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्टर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट अमन वर्मा की, जिन्होंने लम्बे वक्त से गर्लफ्रेंड रही वंदना लालवानी के साथ शादी के बंधन में बंध गए. पिछले साल 14 दिसंबर को दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी के दौरान सगाई की थी और बुधवार को शादी के बंधन में बंधे.


शादी के पहले दोनों की संगीत सेरेमनी में करण ठक्कर और अक्षय डोगरा जैसे बड़े टीवी कलाकारों ने शिरकत की.


देखें सास बहू और साजिश की रिपोर्ट