Amar Upadhyay Feel Like Just Started Career: हर किसी का वक्‍त एक जैसा नहीं रहता. जानेमाने टीवी एक्‍टर मिहिर उपाध्‍याय (Amar Upadhyay) भी एक वक्‍त में काफी निराशाजनक हालत में थे. अब पहले की तुलना में उनका करियर सही दिशा में जा रहा है, जहां वह टीवी व फिल्‍म दोनों ही इंडस्‍ट्री में एंजॉय कर रहे हैं. एक तरफ उन्‍होंने जहां फैमिली ड्रामा शो ‘मोल्‍लकी’ में लीड रोल के रूप में अच्‍छा प्रभाव छोड़ा, वहीं ‘भूल-भुलैया 2’ जैसी हिट फिल्‍म से बॉलीवुड में दोबारा इनिंग की. 


दो दशक पहले अमर ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में करियर बनाने के लिए टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया था. ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) जैसे पॉपुलर शो से अमर ने करियर की शुरुआत की थी. इस शो की बदौलत उन्‍हें घर-घर में पहचान मिली. मगर फिल्‍मों में काम करने की चाह ने छोटे पर्दे से उन्‍हें दूर कर दिया. 


अब दोनों इंडस्‍ट्री में बनाना चाहते हैं बैलेंस 


अब अमर फिल्‍म और टीवी दोनों की इंडस्‍ट्री में बैलेंस बनाकर चलना चाहते हैं. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अमर ने एक इंटरव्‍यू में कहा, ‘’मैं खुश हूं कि दोनों मीडियम में बैलेंस बनाकर चल रहा हूं और बेहद रोमांचित हूं कि मेरी सेकेंड इनिंग की शुरुआत सकारात्‍मक रही है. अभी बहुत कुछ करना है. एक एक्‍टर के तौर पर मैं अपने काम के जरिए अपनी समझ की कला और विविधताओं को दिखाने को लेकर बेहद लालची हूं. यहां से मैं पैशनेट लोगों के साथ काम करना चाहता हूं.’’ 


जीवन में सीखा पछतावा नहीं करने का सबक


अमर ने यह भी कहा कि अतीत में जो हुआ, उसको लेकर वह पछतावा नहीं करना चाहते. उन्‍होंने अपने जीवन में यह सबक सीखा है. काम को लेकर उनके एप्रोच करने के तरीके में काफी बदलाव आया है. अमर के मुताबिक, अब वह एक मीडियम में काम करने के लिए दूसरे मीडियम को नहीं छोड़ेंगे. अब चीजें बदल गई हैं. अब सभी एक्‍टर्स फिल्‍म और टीवी इंडस्‍ट्री दोनों जगह काम कर रहे हैं. 


अभी भी न्‍यूकमर जैसा कर रहे महसूस


अमर (Amar Upadhyay) ने कहा, ‘’आज मैं सभी स्‍क्रीन का हिस्‍सा बनना चाहता हूं. छोटा हो या बड़ा, मैं मजबूत किरदार निभाना चाहता हूं. मैं टीवी से मिल रहे ऑफर्स को लेकर एक्‍साइटेड हूं. मैं लकी हूं कि अब भी इंडस्‍ट्री में काम कर रहा हूं. कई भाषाओं में अभी तक लगभग 20 फिल्‍मों में काम करने के बावजूद मुझे लग रहा है कि मैंने अभी-अभी शुरुआत की है. मैं एक न्‍यूकमर की तरह महसूस करता हूं.’’


यह भी पढ़ें: लाल रंग के हिजाब में लिपटीं Rashmika Mandanna ने दी ईद की मुबारकबाद, जानिए इस तस्‍वीर के पीछे की कहानी