एमेजॉन प्राइम डे के मौके पर प्राइम वीडियो ने अपने सबसे मचअवेटेड पांच इंडियन वेब सीरीज की झलकियां लोगों के बीच शेयर की. टीज़र में हमें अभिषेक बच्चन की 'ब्रीद-2', अंगद बेदी की 'इनसाइड एज सीज़न 2', कबीर खान की 'द फॉरगॉटन आर्मी', बैंडिश बैंडिट और मनोज वाजपेयी की 'द फैमिली मैन' की झलक दिखाती है. प्राइम वीडियो के इन सीरीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए वाकई यह बहुत बड़ी खुशखबरी की तरह है.


ब्रीद-2



फोटो: यूट्यूब- प्राइम वीडियो ग्रैब

अभिषेक बच्चन 'ब्रीद 2' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं, जबकि अमित साध और कबीर सावंत सीरीज में फिर से अपनी भूमिकाएं निभाएंगे. नित्या मेनन, सैयामी खेर भी सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. यह सीरीज साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जो एक असाधारण परिस्थितियों का सामना करने वाले आम लोगों के जिंदगी की कहानी है. सीरीज के पहले सीज़न में आर माधवन, हृषिकेश जोशी, सपना पब्बी, अथर्व विश्वकर्मा और नीना कुलकर्णी ने एक्टिंग किया था. इस सीरीज को दर्शकों खूब सराहा.


इनसाइड एज
'इनसाइड एज' वेब सीरीज भी नए सीजन के साथ वापसी कर रही है. एमेजॉन प्राइम वीडियो की यह पहली इंडियन ओरिजनल सीरीज जुलाई 2017 में रिलीज़ हुई और इसमें विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्डा, सिद्धान्त चतुर्वेदी, तनुज विरवानी और अंगद बेदी ने एक्टिंग की थी.



फोटो: यूट्यूब- प्राइम वीडियो ग्रैब

सीजन 1 में कैप्टन कूल 'अरविंद वशिष्ठ' की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अंगद बेदी नए सीज़न में थोड़े अलग लुक के साथ दिखाई देंगे. अभिनेता दूसरे सीजन में एक स्टार क्रिकेटर की भूमिका के लिए अपने स्किल्स को सुधारने के लिए प्रोफेशलन ट्रेनिंग ले रहे हैं. उनका कहना है कि अपने एक्टिंग को अच्छे स्तर का बनाने के लिए उन्हें कई नए शॉट्स सीखने पड़े.


बैंडिश बैंडिट्स



फोटो: यूट्यूब- प्राइम वीडियो ग्रैब

एक और एमेजॉन ऑरिजनल वेब सीरीज है 'बैंडिश बैंडिट्स' जो रोमांटिक म्यूजिकल सीरीज़ है जिसे स्टिल एंड स्टिल मीडिया कलेक्टिव की तरफ से बनाया गया है, इसके निर्देशक आनंद तिवारी हैं. कहानी अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने लिखी है जो अलग-अलग व्यक्तित्वों - राधे और तमन्ना - की एक अनूठी कहानी पर आधारित है. जो बहुत अलग-अलग दुनिया से आने के बावजूद, खुद को खोजने की जर्नी पर निकले हैं. सीरीज में शंकर, एहसान और लॉय की तिकड़ी ने संगीत दिया गया है.


फैमिली मैन



फोटो: यूट्यूब- प्राइम वीडियो ग्रैब

प्राइम वीडियो पर आने वाली अगली ओरिजनल वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में मनोज बाजपेयी और प्रियामणि नजर आने वाली हैं. इस सीरीज का नाम 'फैमिली मैन' हैं और इसका निर्देशन राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के. की तरफ से किया गया है. यह सीरीज भारत की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के एक एजेंट की जिंदगी पर आधारित है जो ज्यादा दबाव और कम सैलरी वाली नौकरी के साथ-साथ अपनी फैमिली की रक्षा करते हुए देश को आतंकवादियों से बचाता है.


द फॉरगॉटेन आर्मी



फोटो: यूट्यूब- प्राइम वीडियो ग्रैब

'द फॉरगॉटेन आर्मी', एमेजॉन इंडिया की एक नई ऑरिजनल सीरीज है जिसे फिल्म निर्माता कबीर खान की तरफ से बनाया जा रहा है. इस सीरीज से वह पहली बार डिजिटल स्पेस में अपनी शुरुआत करेंगे. एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित है और उन पुरुषों और महिलाओं पर केंद्रित है, जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज का हिस्सा थे और भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़े थे.


देखें इन सीरीज की झलकियां