(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ambani's Bahu Net Worth: श्लोका या राधिका? जानिए अंबानी की दोनों बहुओं में से किसके पास है ज्यादा पैसा
मुकेश अंबानी की होने वाली बहूरानी राधिका मर्चेंट भी काफी बड़े बिजनेस घराने से ताल्लुख रखती हैं. आज हम आपके अंबानी परिवार की दोनों बहुओं की नेथ वर्थ और प्रॉपर्टी के बारे में बताने जा रहे हैं.
Shloka Or Radhika Who Is More Rich: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से शादी होने वाली है. हर किसी की नजरें इस ग्रैंड वेडिंग पर थमी हैं. मुकेश अंबानी की होने वाली बहूरानी राधिका मर्चेंट भी काफी बड़े बिजनेस घराने से ताल्लुख रखती हैं और शादी से पहले से ही वो एक बड़ी प्रॉपर्टी की मालकिन है.
अंबानी परिवार की बहुएं
अनंत से पहले मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी भी काफी सुर्खियों में रही थी और नीता अंबानी ने अपनी बड़ी बहूरानी का काफी जोरो-शोरों से स्वागत किया था. आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका भी अपने लैविश लाइफस्टाइल को लेकर छाई रहती हैं. आज हम आपके अंबानी परिवार की दोनों बहुओं की नेथ वर्थ और प्रॉपर्टी के बारे में बताने जा रहे हैं.
राधिका मर्चेंट की एजुकेशन
अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट औक शाइला मर्चेंट की इकलौती बेटी हैं. गुजराती परिवार में जन्मी राधिका ने मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल में पढ़ाई की और फिर हायर स्टडीज के लिए न्यूयॉर्क चली गईं. उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (यूएसए) से पॉलिटिकल और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की है.
राधिका मर्चेंट की नेट वर्थ कितनी है
पढाई करने के बाद राधिका अब फैमिली बिजनेस संभाल रही हैं और वे एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल हैं. काफी लग्जरी लाइफ जीने वाली राधिका मर्चेंट की नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 8 से 10 करोड़ रुपये के आसपास है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका के पिता की कुल नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपए है. वीरेन मर्चेंट भी देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक हैं. ऐसे में राधिका इतनी संपत्ति की इकलौती वारिस हैं. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि अंबानी परिवार में शादी होते ही राधिका के नाम पर और भी काफी प्रॉपर्टी जुड़ने वाली है.
श्लोका का बेशकीमती हार
वहीं बात करें मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका की तो शादी में नीता अंबानी ने अपने बहू को जो हार दिया था, उसकी भी खूब चर्चा हुई थी और कहा गया कि ये हार विश्व के सबसे महंगे हारों में से एक है.
महंगी गाड़ियों की शौकीन हैं श्लोका मेहता
भारत के बड़े हीरा व्यापारियों में शुमार रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता महंगी और लग्जरी गाड़ियों की शौकीन हैं. उनके पास मिनी कूपर, मर्सिडीज बेंज, बेंटले जैसी मंहगी गाड़ियों का कलेक्शन है. अपनी सास की तरह श्लोका को गहनों का भी काफी शौक है.
समाजसेवा में है दिलचस्पी
श्लोका मेहता को समाजसेवा में भी काफी दिलचस्पी है. उन्होंने साल 2015 में ‘कनेक्ट फॉर’ नामक संस्था की स्थापना करने में मदद की थी. ये संस्था कई एनजीओ को आर्थिक मदद पहुंचाती है. श्लोका की पढ़ाई की बात करें तो, उन्होंने धीरूभाई अंबानी से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वो अमेरिका चली गईं थीं, जहां उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से लॉ में मास्टर्स की डिग्री हासिल की.
श्लोका की संपत्ति
इतनी अमीर हैं श्लोका मेहता- श्लोका मेहता अपने पिता की कंपनी रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर रहीं हैं. यह कंपनी भारत के बड़े हीरा कंपनियों में से एक है. Starsunfolded की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में श्लोका मेहता के पास कुल 120 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति थी.