सब टीवी पर लंबे वक्त से चला आ रहा शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस साल जुलाई में 11 साल पूरे कर लेगा. इतने वक्त हो जाने के बावजूद भी यह अभी भी छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टीवी सीरीज में से एक है. टीवी अभिनेत्री दिशा वकानी उर्फ 'दयाबेन' नवंबर 2017 से रिलय लाइफ में मां बनने के बाद से शो से गायब हैं. एक साल से अधिक समय तक दिशा का इंतजार करने के बाद, 'तारक मेहता ...' के निर्माताओं ने उनकी जगह किसी और को लाने का फैसला किया है. हालिया रिपोर्ट की मानें तो ऐसा बताया जा रहा कि टीवी अभिनेत्री अमी त्रिवेदी से नया 'दयाबेन' का निभाने के लिए संपर्क किया है.
जबकि, अमी ने इस तरह के किसी संपर्क से निनकार किया है, शो के करीबी सूत्रों ने एक मशूहर अखबार को बताया कि निर्माता 'दयाबेन' की भूमिका के लिए अमी पर विचार कर रहे हैं. और अब, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता असित मोदी ने इस बात पर प्रतिक्रिया दी है और सच्चाई का खुलासा किया है.
अमी त्रिवेदी की तरफ से 'तारक मेहता ...' में दिशा वकानी को 'दयाबेन' के रूप में बदलने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए असित मोदी ने बॉलीवुड लाइफ से कहा कि, "हमने अब तक किसी को भी फाइनल नहीं किया है. अभी भी एक सही अभिनेत्री के लिए खोज जारी है."
इसका मतलब यह है कि निर्माता अभी भी दिशा वकानी को 'दयाबेन' के रूप में बदलने के लिए देख रहे हैं.
अमी त्रिवेदी की प्रोफोशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह लंबे समय से एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने कई लोकप्रिय शो जैसे 'किट्टू सब जंति है', 'कुमकुम - प्यारे सा बंधन', 'जाने क्या बात है' में अभिनय किया है. उन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में अपनी भूमिका को साबित किया है और 'खिचड़ी', 'साजन रे झूट मत बोलो', 'पापड़ पोल', 'चिड़िया घर' जैसे शो में भी कॉमिक कैरेक्टर की निभाई हैं और उन्हें आखिरी बार सब टीवी के शो 'सात फ़ेरो की हेरा फेरी' में देखा गया था.