प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच कपिल शर्मा ने शेयर की पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ खास तस्वीर
प्रेग्नेंसी की खबरों के बाद कपिल शर्मा ने अब पहली बार गिन्नी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी पहली और बेह खास तस्वीर शेयर की है.
![प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच कपिल शर्मा ने शेयर की पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ खास तस्वीर Amid Pregnany news Kapil Sharma Shares special photo with wife Ginni Chatrath प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच कपिल शर्मा ने शेयर की पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ खास तस्वीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/04162203/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया को अपने चुटकुले और किरदार से हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. खबरें हैं कि शादी के करीब 6 महीने बाद इस कपल ने फैमिली प्लानिंग की तैयारी कर ली है. प्रेग्नेंसी की खबरों के बाद कपिल शर्मा ने अब पहली बार गिन्नी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी पहली तस्वीर शेयर की है. कपिल शर्मा ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'दोनों को प्यार....'
इस फोटो में कपिल और गिन्नी बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. गिन्नी चतरथ फोटो में यलो कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस में दिख रही हैं. उन्होंने गले में मंगलसूत्र, हाथों में चूड़ा पहना हुआ है. वहीं उनके चेहरे बेहद लाइट मेकअप है. इस फोटो में कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ के फेस पर ग्लो साफ नजर आ रहा है. वो इस लुक में खूबसूरत लग रही हैं. वहीं कपिल ने व्हाइट एंड ब्लू लाइन्स वाली शर्ट, ब्लू जींस और गोगल लगाया हुआ है. साथ ही धर्मेंद्र व्हाइट शर्ट एंड ब्लू जींस में कैप लगाए नजर आ रहे हैं. तीनों इस फोटो में एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं.
दिलजीत कौर दूसरी शादी के लिए तलाश रही हैं अच्छा लड़का, पहले पति पर लगाए थे मारपीट के आरोप
View this post on Instagram
आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी की खबरो पर कपिल शर्मा का अभी तक कोई भी रिएक्शन नहीं आया है. हालांकि मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार इस खबर को कंफर्म ही बताया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि कपिल की पत्नी गिन्नी प्रेग्नेंट हैं और ड्यू डेट के मुताबिक दिसंबर में बच्चे को जन्म देंगी.
View this post on Instagram#celebrations #love #blessings #akashshlokawedding 🎂🙏 @ginnichatrath
रिपोर्ट के मुताबिक नन्हे मेहमान के आने की जानकारी पाने के बाद से कपिल शर्मा ने शो की शूटिंग इस तरह निर्धारित की है कि वह अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ कुछ समय बिता सकें और उनका ख्याल रख सकें.
जल्द मां बनने वाली हैं माही विज, पार्टी में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
View this post on InstagramWish u all a very HAPPY NEW YEAR from me n Kapil💃🎉🎊💕 #2019 #newyear #newlife @kapilsharma
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि गिन्नी चतरथ भी शूट पर कपिल शर्मा के साथ ही रहती हैं, जिससे वह दोनों ज्यादा से ज्यादा समय साथ रह सकें. कपिल शर्मा के अलावा शूटिंग के समय 'द कपिल शर्मा शो' की टीम भी अपनी 'गिन्नी भाभी' का काफी अच्छे से ख्याल रखती है.
शादी के 10 साल बाद पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं सारा अरफीन खान, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ 12 दिसंबर, 2018 के दिन एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी पंजाब के जलंधर में हुई थी, जबकि उनका रिसेप्शन अमृतसर, मुंबई और दिल्ली तीन जगहों पर हुआ था. कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ शादी के कई दिनों बाद मार्च में एम्सटरडम छुट्टियां मनाने भी गए थे.
लेटेस्ट फोटोशूट में करिश्मा शर्मा ने इंटरनेट पर ढ़हाया कहर, देखें तस्वीरें
View this post on Instagramਅਨੰਦ ਕਾਰਜ 😊🙏 @ginnichatrath @kaleereinbykanikakumria @punitarora.in @deepikasdeepclicks
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)