'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' के अलावा यहां भी एक साथ नजर आएंगे अमिर खान और अमिताभ बच्चन
आमिर ने सोनी पर आने वाले शो के सेट पर अमिताभ के साथ ली गई एक सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, "मैंने कितना शानदार दिन बिताया. बच्चन जी के साथ बिल्कुल अभी 'केबीसी' की शूटिंग खत्म की. बहुत मजा आया सर, दिल से क्षमा मांगता हूं. खुद को रोक नहीं पाया."
'यशराज फिल्म्स' के बैरन तले बनी मच अवेटेड फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की रिलीज से पहले इसके कलाकार आमिर खान और अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे पर एक साथ नजर आए जहां उन्होंने शानदार वक्त बिताया. आमिर ने गुरुवार को रिएलिटी टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) की शूटिंग पूरी की. इसके होस्ट अमिताभ बच्चन हैं. दोनों अभिनेताओं ने साथ में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' का प्रचार किया.
आमिर ने सोनी पर आने वाले शो के सेट पर अमिताभ के साथ ली गई एक सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, "मैंने कितना शानदार दिन बिताया. बच्चन जी के साथ बिल्कुल अभी 'केबीसी' की शूटिंग खत्म की. बहुत मजा आया सर, दिल से क्षमा मांगता हूं. खुद को रोक नहीं पाया."
T 2974 - Honouring on KBC KARMVEER .. Jallauddin Ghazi .. an incredible human , who had begged on the streets of Kolkata, now worked and opened 2 schools for children that cannot have money to go to school ! 🙏🙏🙏🙏🙏 Aamir a guest pic.twitter.com/t1cRBUSjEf
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 25, 2018
तस्वीर में आमिर लाल चेक का कोट और चश्मा पहने नजर आ रहे हैं, वहीं अमिताभ नीले रंग के सूट में शानदार लग रहे हैं. विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' में अमिताभ और आमिर पहली बार साथ काम कर रहे हैं. इसमें उच्च श्रेणी का एक्शन बताया जा रहा है. आठ नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं.
यहां पढ़ें