Amit Behl Birthday: टीवी इंडस्ट्री में अपने किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अमित बहल किसी पहचान के मोहताज नहीं है. हिंदी, इंग्लिश, मराठी और पंजाबी में 100 से ज्यादा सीरियल में अमित ने काम किया है. हर कोई उनके अभिनय का फैन है. अमित बहल का जन्म 30 अक्टूबर 1968 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था.
टीवी इंडस्ट्री में अमित बहल ने बनाई खास पहचान
बचपन से ही टीवी एक्टर अमित बहल का सपना एक्टर बनना था. इसी के चलते उन्होंने कॉलेज के समय में पढाई करने के साथ-साथ थियेटर भी ज्वॉइन कर लिया था. अमित ने टीवी इंडस्ट्री में दूरदर्शन के सीरियल शांति से अपनी खास पहचान बनाई. इस टीवी इतिहास में इस नाटक को सबसे ज्यादा पॉपुलर माना जाता है. इसमें शो में अमित ने विजय का किरदार निभाया था.
ऐसी रही है कसौटी जिंदगी के फेम एक्टर की जिंदगी
सीरियल शांति से ही अमित बहल को लोगों ने पहचानना शुरू किया. इसके बाद उनकी किस्मत चमकती चली गई और उन्होंने सावित्री, चक्रवर्ती अशोक सम्राट और अमित बुद्धा जैसे शो में काम किया. अमित बहल की खास पहचान इसी वजह से होती है वग वर्सटाइल एक्टिंग करते हैं. इतना चर्चित पर्सनैलिटी बनने से पहले अमित ने भी काफी स्ट्रगल का सामना किया.
लॉकडाउन में घर चलाने के लिए बेचनी पड़ी थी कार
एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए अमित बहल ने बताया था कि कोरोना लॉकडाउन के समय में हर किसी के सामने दिक्कत आई है. इस महामारी की वजह से मैंने भी कई परेशानियों का सामना किया था. अमित ने बताया कि जब सभी लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे और घर चलाने के लिए काम और पैसे के तरस रहे थे, उस समय मैंने भी अपना घर चलाने के लिए अपनी एफडी तोड़ी थी और लोन लेने के लिए अप्लाई किया.
अमित बहल ने बताया कि उन्होंने भी महामारी के समय में काफी संघर्ष किया यहां तक कि पैसे की कमी की वजह से उन्हें अपनी कार तक बेचनी पड़ गई थी. एक्टर ने कहा कि लेकिन उसके बाद से सभी लोग धीरे-धीरे इस स्थिति से उबर रहे हैं.
टीवी इंडस्ट्री में काम करने को लेकर अमित ने कहा था कि ङले ही उन्होंने कितना काम किया हो लेकिन उनके दिल में टीवी के लिए खास जगह है, क्योंकि उनके घर की रसोई अगर चल रही है तो वह है उनका टीवी में किया हुआ काम. इसीलिए उनके दिल में टीवी के लिए खास जगह है.