सोनी टीवी के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति में एक सवाल के चलते विवाद खड़ा हो गया था. इसी को लेकर अब अमिताभ बच्चन को माफी मांगनी पड़ी है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट के जरिए माफी मांगी है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाएं आहत करने का नहीं था.
उन्होंने लिखा, ''किसी का भी अपमान करना हमारी मंशा नहीं थी. यदि फिर भी किसी की भावनाएं आहत हुईं हैं तो मैं माफी मांगना चाहूंगा.'' इससे पहले सोनी टीवी की ओर से भी इस मामले को लेकर माफी मांगी गई थी.
इस विवाद के बाद सोनी की ओर से एक बयान जारी करते हुए माफी मांग ली. सोनी ने ट्वीट किया, ''असावधानी के कारण बुधवार के केबीसी प्रकरण के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज का एक गलत संदर्भ था. हम समान रूप से पछतावा करते हैं और हमारे दर्शकों की भावनाओं के प्रति सचेत रहते हुए कल के एपिसोड के दौरान खेद व्यक्त करते हैं.''
क्या था विवाद
यह विवाद उस समय खड़ा हुआ जब कार्यक्रम के प्रस्तोता अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मुगल शासक औरंगजेब के समकालिकों के बारे में एक सवाल पूछा. चार विकल्पों में छत्रपति शिवाजी का उल्लेख 'शिवाजी' के तौर पर किया गया था जबकि अन्य विकल्प महाराणा प्रताप, राणा सांगा और महाराजा रंजीत सिंह थे. शिवाजी के नाम का इस तरह संदर्भ देने से गुस्साए कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सोनी टीवी की आलोचना की और माफी मांगने को कहा.