(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KBC 13: केबीसी में महाराज रणजीत सिंह से जुड़े 12 लाख 50 हजार के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए हंशु रविदास, क्या आप जानते हैं सही जवाब?
सोमवार को अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में मध्यप्रदेश के हंशु रविदास रोलओवर कंटेस्टेंट के तौर पर हॉट सीट पर बैठे. उन्होंने 12 लाख 50 हजार के सवाल पर खेल से क्विट कर लिया
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) दर्शकों को हमेशा ही पसंद आता है. इस शो में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर उनमें खास दिलचस्पी देखने को मिलती हैं. सोमवार को मध्यप्रदेश के हंशु रविदास (Hanshu Ravidas) रोलओवर कंटेस्टेंट के तौर पर हॉट सीट पर बैठे. अंशु ने शो में 6 लाख 40 हजार रुपए जीत लिए, लेकिन महाराजा रणजीत सिंह से जुड़े इस सवाल के जवाब में वो फंस गए
हंशु मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले झाबुआ के रहने वाले हैं. वो यहां के एक गांव में हेड पोस्ट मास्टर हैं. हंशु ने काफी अच्छा खेल दिखाया. अमिताभ से बात करते हुए उन्होंने बताया कि केबीसी के जरिए ही वो पहली बार हवाई जहाज में बैठे हैं. हंशु ने शो में अपनी मां का भी जिक्र किया जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनकी मां से बात कराई. दूसरे दिन के खेल में हंशु ने सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए 6 लाख 40 हजार रुपए जीत लिए, जिसके बाद अमिताभ ने उनके सामने 12 लाख 50 हजार के लिए ये सवाल पूछा-
सवाल- भारत का नक्शा देखने के बाद महाराजा रणजीत सिंह द्वारा बोले गए कथन ‘एक दिन सब लाल हो जाएगा’ में लाल रंग क्या दर्शाता है?
हंशु इस सवाल के जवाब में फंस गए और फिर उन्होंने खेल को छोड़ दिया. अगर आप भी इसका सही जवाब नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं कि इस महाराजा रणजीत सिंह की इस लाइन में लाल का मतलब है 'ब्रिटिश क्षेत्र' यानी इस सवाल का सही जवाब था ब्रिटिश क्षेत्र.
बहरहाल शो को छोड़ने के बाद हंशु ने 6 लाख 40 हजार रुपए जीत लिए. उन्होंने बताया कि इस राशि से वो अपने लोन को उतार सकेगे.
ये भी पढ़ें:
Mumbai Cruise Drugs Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 7 अक्टूबर तक NCB की हिरासत में भेजा गया
Cruise Rave Party: NCB ने NDPS Act के तहत Aryan Khan को गिरफ्तार किया, जानिए कितनी मिलती है सजा