अमिताभ बच्चन के पॉपलुर शो कौन बनेगा करोड़पति में बहुत कम ही ऐसे भाग्यशाली कंटेस्टेंट हो पाएं हैं जो एक करोड़ रुपए का जवाब दे पाएं हैं. हालांकि इस सीजन में शो को अपनी पहली करोड़पति मिल चुका हैं आगरा की हिमानी बुंदेला इस शो से एक करोड़ रुपए की इनाम राशि ले जा चुकी हैं. गुरुवार को मध्यप्रदेश के प्रांशु त्रिपाठी ने भी जबर्दस्त खेल दिखाया और 50 लाख रुपए जीत लिए इसके बाद उनके सामने एक करोड़ रुपए का सवाल रखा गया.


प्रांशु त्रिपाठी एक ऐसे कंटेस्टेंट थे जिन्होंने शो पर काफी सारी बातें की. अमिताभ भी उनकी बातों का खूब मजा लेते दिखे. वो काफी फनी कंटेस्टेंट रहे. प्रांशु बुधवार के एपिसोड में हॉट सीट पर बैठे, जिसके बाद उन्होंने दो सवालों के जवाब दिए और फिर हूटर बज गया. इसके बाद अगले दिन भी प्रांशु ने अपने खेल को जारी रखा. सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे प्रांशु ने बेहद शानदार तरीके से इस खेल को खेलते हुए 50 लाख रुपए तक के सवाल का जवाब दे दिया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनके सामने 1 करोड़ का सवाल रखा, ये सवाल था..


प्रश्न- शाही जंगी जहाज, 'गंज-ए-सवाई' किस भारतीय शासक की संपत्ति थी जिसे ब्रिटिश समुद्री डाकू हेनरी एव्री ने लूटा था?


इस सवाल के ऑप्शन थे.


A. टीपू सुल्तान  B, हैदर अली C. औरंगजेब D. बाजीराव द्वितीय


भारत के इतिहास से जुड़ा ये सवाल वाकई काफी कठिन था, इस सवाल का सही जवाब था-ऑप्शन C. औरंगजेब


क्रिकेट के शौकीन प्रांशु का इस सवाल पर विकेट उखड़ गया. जिसके बाद उन्होंने खेल को 50 लाख रुपए पर ही छोड़ने का फैसला लिया. खेल छोड़ते हुए उन्होंने कहा कि जिस राशि को उन्होने जीता हैं वो काफी बड़ी है, और इस सवाल के जवाब देने में काफी जोखिम हैं जिसे वो उठाना नहीं चाहेंगे. 


 


ये भी पढ़ें-


Amitabh Bachchan को आज भी है Abhishek Bachchan और Shweta Nanda को बचपन में ज्यादा समय न देने का मलाल 


Ranveer Singh- Deepika Padukone हैं बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल में से एक, देखें फोटोज