खुद लेटर्स लिखकर फैंस को पोस्ट करते थे हरिवंश राय बच्चन, KBC 14 में बिग बी ने लोगों से वापस मांगी पिता की चिट्ठियां
Kaun Banega Crorepati 14: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने क्विज शो केबीसी 14 में खुलासा किया है कि, उनके पिता हरिवंश राय बच्चन दिन में बहुत सारे लेटर लिखते थे.
Kaun Banega Crorepati 14: हिंदी सिनेमा में महानायक के रूप में मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ की होस्टिंग की कमान संभाले हुए हैं. जब से ये शो शुरू हुआ है, फैंस के बीच इसका क्रेज बरकरार है. कंटेस्टेंट जहां भारी प्राइज मनी जीत रहे हैं तो वहीं बिग बी दर्शकों का मनोरंजन भी करते नजर आते हैं. यही नहीं, बिग बी अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से भी बताते हैं, जिसे सुनकर दर्शक और फैंस गदगद हो जाते हैं.
हाल ही में, अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन (Harisvansh Rai Bachchan) से जुड़ा एक हैरान करने वाला खुलासा किया. दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने वाली कंटेस्टेंट ज्योतिर्मय मल्लिक पहुंचीं, जो ओडिसा में पोस्ट ऑफिस में सहायक अधीक्षक हैं. बीते एपिसोड में उन्होंने बिग बी से पोस्ट ऑफिस को लेकर काफी बातचीत की.
हरिवंश राय बच्चन लिखते थे ढेर सारे लेटर्स
कंटेस्टेंट के साथ बातचीत में अमिताभ बच्चन ने बताया कि, उन्हें पोस्ट किए गए लेटर्स बहुत पसंद थे. यही नहीं, उनके पिता हरिवंश राय बच्चन भी अपने फैंस के लिए खूब सारे लेटर्स लिखते थे और खुद ही पोस्ट भी करते थे. एक्टर ने कहा, “मेरे पिता अपने फैंस और दोस्तों को ढेर सारी चिट्ठियां लिखते थे. वह प्रतिदिन 50 से 100 लेटर्स लिखते थे, वह प्रत्येक व्यक्ति के लेटर का जवाब खुद देते थे. वह छोटे-छोटे पोस्टकार्ड पर लिखते थे और फिर उन्हें ठीक से मोड़ते थे और पोस्टकार्ड खुद ही पोस्ट में देते थे. जब मैं उनसे पूछता था कि, वह दोबारा पोस्ट ऑफिस क्यों जा रहे हैं तो वह कहते थे, मैं देखता हूं कि कार्ड भेजा गया या नहीं.”
दर्शकों से मांगे पिता के लेटर्स
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि दर्शकों में से कोई शो में आएगा और मुझे बताएगा कि, मेरे पास तुम्हारे पिताजी का लेटर है, जो उन्होंने खुद मेरे लिए लिखा था. मैं उनसे कहूंगा कि, वह मुझे वो लेटर्स दें ताकि मैं उन्हें अपने घर पर रख सकूं. मैं स्पष्ट रूप से इसे लेने से पहले इसकी एक कॉपी उन्हें दूंगा. ऐसे कई उत्तर हैं जो उन्हें लेटर्स के माध्यम से मिले थे और उन लेटर्स को भी उन्होंने एक पुस्तक बनाया था और वह पुस्तक सकलन के रूप में बनी है.” बता दें कि, बिग बी के पिता एक फेमस कवि थे, जिनकी कविताएं बहुत प्रसिद्ध हैं.
यह भी पढ़ें
KBC 14: बिग बी ने पूछा- नोबेल पुरस्कार से जुड़ा ये आसान सा सवाल, कंटेस्टेंट ने गंवाए 50 लाख रुपये...
KBC 14: दृष्टिहीन कंटेस्टेंट ने 50 लाख रुपये के इस सवाल पर छोड़ा गेम, क्या आप जानते हैं इसका जवाब...