Amitabh Bachchan Reveals His Favourite Food: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का क्वीज बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. इस साल शो का 14वां सीजन प्रसारित हो रहा है. आए दिन कोई न कोई कंटेस्टेंट इस शो पर अपने ज्ञान के दम पर लाखों रुपये जीतते नजर आ रहे है. शो पर सवाल जवाब के बीच फैंस को बिग बी का मजाकिया अंदाज भी देखने मिलता है और कई बार उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें भी लोगों को जानने मिलती हैं. ऐसा ही इस बार भी हुआ है.


दरअसल, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14th Episode) का लेटेस्ट प्रोमो (KBC Promo) सामने आया है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में महाराष्ट्र में पुणे के रहने वाले कृष्णा शर्मा (Krishna Sharma) नजर आए, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठकर कृष्णा शर्मा अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हैं और फिर अपने फिटनेस फ्रीक क्रेज को बिग से शेयर करते हैं. बातचीत के साथ ही शुरू होता है सवालों का सेशन. 






बिग बी ने बताया अपना फेवरेट डिश
इस बीच बिग बी अपने कंटेस्टेंट के सामने ऐसा सवाल रखते हैं, जिसे पढ़ने के बाद उन्हें अपने फेवरेट फूड की क्रेविंग होने लगती है. बिग बी बताते हैं कि उन्हें पास्ता (Big B's Favourite Food) बेहद है, लेकिन सामने बैठे फिटनेस फ्रीक कंटेस्टेंट ने इसे जब जंक फूड करार दिया तो बिग बी खुद को रोक नहीं सके. उन्होंने कहा, 'आप पास्ता को जंक फूड कह रहे हैं? आपको कभी पास्ता खाकर देखना चाहिए क्योंकि ये वास्तव में अच्छा है. आपको अरबियाटा खाना चाहिए. यह मेरा पसंदीदा है'. यह सुनने के बाद कृष्ण कहते हैं कि वह इसे जरूर आजमाएंगे.


क्या था सवाल?
यह सवाल शो के होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए पहले तीन प्रशनों में से एक था, जिसमें लिखा था- 
अरबियाटा और अल्फ्रेडो सॉस किस फूड आइटम को बनाने में इस्तेमाल किए जाते हैं? 



  1. पास्ता

  2. बर्गर 

  3. नाचोस

  4. बिरयानी 


यह भी पढ़ें- 


Celebs Drink BlacK Water: अनुष्का शर्मा से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, ये अदाकाराएं क्यों पीती हैं ब्लैक वॉटर


Bhediya Teaser: रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म का टीजर, खूंखार अवतार में नजर आए वरुण धवन