KBC 14: दिवाली बस अब दरवाजे पर है. वहीं त्योहार का जश्न बॉलीवुड से लेकर टीवी पर भी मनाया जा रहा है. कई टीवी शो में दिवाली सेलिब्रेट की जा रही है. मेगास्टार अमिताभ बच्चन होस्टेड शो केबीसी 14 के एपिसोड में बिग बी भी सेट पर रोशनी के त्योहार को मनाते नजर आते हैं. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन दिवाली से पहले मनाए जाने वाले महाराष्ट्रीयन त्योहार 'वासु बरस' के बारे में बात करते नजर आते हैं. इस दौरान अमिताभ बच्चन बताते हैं कि यह त्योहार खास तौर पर गायों की पूजा करने और उन्हें भोजन कराने के लिए मनाया जाता है.


बरवहा के गगनदीप पहुंचे हॉट सीट पर


वहीं एक आईटी कंपनी में एसोसिएट मैनेजर बरवाहा के गगनदीप सिंह भाटिया हॉटसीट पर नजर आए. वे अपने काम और जीवन के बारे में बिग बी को बताते हैं साथ ही अपनी नौकरी में दबाव के बारे में भी बताते हैं गगनदीप बताते हैं कि कैसे वह एक्सबॉक्स खेलते हैं और आराम करने के लिए बाइक की सवारी करते हैं.




अमिताभ सर के साथ बात करना यादगार


गगनदीप सिंह भाटिया केबीसी 14 पर अमिताभ बच्चन से कहते हैं, “मुझे शो का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है और अमिताभ सर के साथ बात करने में बिताया गया समय हमेशा याद रहेगा. सर को टीवी पर और अब मेरे सामने देखना एक रियल एक्सपीरियंस था और मेरे पास अपनी फीलिंग्स जाहिर करने के लिए उचित शब्द भी नहीं है.”


गगनदीप सिंह भाटिया कहते हैं, "लाइफ में कुछ ऐसे पल होते हैं जिन्हें आप कभी नहीं भूल सकते हैं और 'केबीसी' में आना उन क्षणों में से एक है. हॉट सीट तक पहुंचने का यह एक लंबा सफर रहा है, और मुझे खुशी है कि मुझे अपने कुछ यादगार पल इस शो में बिताने को मिले.” बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति 14' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.


ये भी पढ़ें:-Watch: Kapil Sharma ने किया सवाल- पैसों या नेशनल अवॉर्ड के लिए करते हैं काम? Ajay Devgn ने जवाब से कर दी बोलती बंद!