KBC 14 के हर एपिसोड के लिए इतने करोड़ रुपये चार्ज कर रहे Amitabh Bachchan, जानकर उड़ जाएंगे होश
Amitabh Bachchan KBC Fees: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन सालों से क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ को होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में वह इसके लिए काफी मोटी रकम वसूलते हैं.
![KBC 14 के हर एपिसोड के लिए इतने करोड़ रुपये चार्ज कर रहे Amitabh Bachchan, जानकर उड़ जाएंगे होश Amitabh Bachchan Fees For Kaun Banega Crorepati 14 KBC 14 के हर एपिसोड के लिए इतने करोड़ रुपये चार्ज कर रहे Amitabh Bachchan, जानकर उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/1f4de12d150484aa38433b988e2734771660791722941454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati 14 Fees: सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सालों से टीवी पर राज कर रहा है. ये शो सबसे ज्यादा समय से प्रसारित होने वाले रियलिटी शोज में से एक है और इसके 14 सीजन टीआरपी की लिस्ट में हमेशा अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. आखिर ऐसा हो भी क्यों ना. अगर एंटरटेनमेंट के साथ दर्शकों को ज्ञान भी मिल रहा है तो लोग इसे देखना पसंद करते हैं. हालांकि, सिर्फ गेम का फॉर्मेट ही इसे हिट नहीं बनाता है, बल्कि होस्ट का भी शो पर गहरा असर पड़ता है.
हिंदी सिनेमा के मेगास्टार और शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उस समय से केबीसी (KBC) के साथ जुड़े हैं, जब से ये शो शुरू हुआ है. साल 2000 में ये शुरू हुआ था और तब से अमिताभ बच्चन सभी के दिलों पर राज कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक सभी सीजन को होस्ट किया है सिर्फ तीसरा सीजन छोड़कर, जिसे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने होस्ट किया था. इसके बाद से बिग बी ने केबीसी की कमान संभाल रखी है और उनके द्वारा होस्ट किए गए 13 सीजन सुपरहिट साबित हुए हैं.
अमिताभ बच्चन की केबीसी 14 में फीस
इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ चर्चाओं में है. अमिताभ बच्चन भी अपने फॉर्म में हैं और शो को मजेदार अंदाज में होस्ट कर रहे हैं. वह इस सीजन के लिए एक मोटी रकम ले रहे हैं. हर सीजन की तरह उन्होंने इस बार अपनी फीस में इजाफा किया है. एशियन नेट न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन इस शो के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रहे हैं.
बिग बी ने 25 लाख के साथ शुरू किया केबीसी
जब साल 2000 में केबीसी शुरू हुआ था, तब अमिताभ बच्चन ने इसे होस्ट करने के लिए प्रति एपिसोड 25 लाख रुपये की डिमांड की थी, जोकि अब करोड़ों में तब्दील हो चुकी है. पहला सीजन हिट हुआ था तो अमिताभ ने अपनी फीस बढ़ाकर 1 करोड़ कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6-7वें सीजन में उन्होंने 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक चार्ज किए. 8वें सीजन में उनकी फीस 2 करोड़ थी. 9वें सीजन में 2.6 करोड़, 10वें 3 करोड़ थी, जबकि 11, 12 और 13वें सीजन में उन्होंने 3.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
यह भी पढ़ें
Kaun Banega Crorepati 14: केबीसी पहुंचे अबू सलेम को पकड़वाने वाले ऑफिसर, अमिताभ बच्चन भी हो गए शॉक्ड
Taarak Mehta फेम शैलेश लोढ़ा ने अब 'गिरगिट' कह असित मोदी कसा तंज, सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)