(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kaun Banega Crorepati 14: कंटेस्टेंट ने सुनाई अपनी दर्दभरी कहानी, सुनकर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन
KBC-14: कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स के साथ हंसी-मजाक करते हैं. उनके साथ पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते हैं. कंटेस्टेंट्स भी कई बार अपनी लाइफ से जुड़ी बातें बताते हैं.
Kaun Banega Crorepati 14: मेगास्टार एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) क्विज गेम शो ''कौन बनेगा करोड़पति 14'' (Kaun Banega Crorepati 14 ) के कंटेस्टेंट हर्ष कुमार सिंह (Harsh Kumar Singh) की कहानी सुनकर भावुक हो गए. हर्ष ने बिग बी (Big B) से कहा कि वो हॉटसीट पर इस लिए बैठे हैं, ताकि वे जीत की रकम का इस्तेमाल अपनी पत्नी के इलाज में कर सकें. किडनी ट्रांसप्लांट आसान नहीं होता है और इसमें बहुत अधिक खर्च की जरुरत होती है. ये सुनने के बाद अमिताभ ने हर्ष को पत्नी के इलाज के लिए आवश्यक राशि जीतने के लिए शुभकामनाएं दी.
हर्ष ने बताया क्यों जरुरी है गेम
हर्ष ने बताया कि वो अपने जीवन में क्या कर रहे हैं और वो गेम क्यों जीतना चाहते हैं. हर्ष कुमार सिंह ने कहा, "सर, हम सभी ने अपने जीवन में कुछ करने की योजना बनाई है, कई बार हम सफल होते हैं और कई बार हम सफल नहीं होते हैं. मेरी शादी के एक साल बाद, मेरी पत्नी की क्रोनिक किडनी रोग का पता चला, जिसमें किडनी फेल हो रही थी, इसी महीने की 19 तारीख को उनका ट्रांसप्लांट हुआ था."
हर्ष ने कहा केबीसी शानदार मंच है
हर्ष ने आगे कहा , "इलाज के लिए काफी पैसों की जरुरत होती है और मुझे लगता है कि केबीसी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप ज्ञान की ताकत से अच्छी खासी रकम जीत सकते हैं और अपनी जिंदगी में कुछ कर सकते हैं." इसके अलावा, उन्होंने आगे कहा कि वह जीत की राशि को अपनी अधूरी पढ़ाई को पूरी करने के लिए भी खर्च करना चाहते हैं.
ये भी पढ़े:Kantara की सफलता पर SS Rajamouli ने कही ऐसी बात, ऋषभ शेट्टी को होगा खुद पर नाज