KBC Completes 1000 Episode: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का हर सीजन लोगों को बहुत पसंद आता है. लोग इस शो में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर बेहद उत्साहित रहते हैं और खुद को उससे इतना कनेक्ट कर लेते है कि हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते है. इन दिनों टीवी पर केबीसी का 13वां सीजन चल रहा है. इस दौरान शो के 1000 एपिसोड भी पूरे होने जा रहे हैं. इसके हजारवें एपिसोड में अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और नातिन नव्या नवेली (Navya Naveli Nanda) स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान श्वेता ने उनसे केबीसी की जर्नी को लेकर सवाल किया जिसके बाद अमिताभ भी इमोशनल हो गए.


अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल


इस एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें श्वेता अपने पिता से पूछती हैं कि ये आपका हजारवां एपिसोड है आपको कैसा लग रहा है इस पर अमिताभ कहते हैं कि ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया ही बदल गई हैं. इसके बाद शो के पहले एपिसोड से लेकर एक शानदार रील दिखाई जाती हैं जिसमें शो में एक करोड़, पांच करोड़ और सात करोड़ रुपये जीतने वाले प्रतियोगियों को दिखाया जाता है. इसे देखकर लगता है जैसे कि इस पूरी जर्नी को एक मिनट के वीडियो में उतार दिया गया हो. इसके बाद एक बार फिर अमिताभ की एंट्री होती है. वो इसे देखकर काफी इमोशनल नजर आते हैं और कहते हैं "चलिए खेल को आगे बढ़ाते हैं क्योंकि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है."



इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर श्वेता और नव्या के साथ एक फोटो भी शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने अपनी बेटी पर दिल खोलकर प्यार लुटाया था. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था सबसे प्यारी बेटियां. अमिताभ की ये फोटो फैंस को काफी पसंद आई थी और अब वे बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियों को एकसाथ देखने के लिए बैचेन हैं. 


ये भी पढ़ें-


KBC 13: केबीसी के सेट से बेटी Shweta Bachchan और Navya Naveli Nanda के साथ फोटो शेयर कर Amitabh Bachchan ने कही ये बात


KBC 13: 'Kaun Banega Crorepati' में John Abraham और Divya Khosla ने जमकर लगाया मस्ती का तड़का, जॉन अब्राहम हुए Amitabh Bachchan के सामने इमोशनल