बीते सीजन की तरह 'कौन बनेगा करोड़पति' का यह सीजन भी आम आमदी की जिंदगी की जद्दोजहद पर आधारित नजर आ रहा है. इस बार के सीजन में भी आम इंसानों ने बड़ी रकम अपने नाम की है. ऐसी ही एक कंटेस्टेंट हैं दीपज्योति, जिन्होंने अपनी दुख भरी कहानी से सभी की आंखों में आंसू ला दिए.
शो के तरफ से जारी किए गए हालिया प्रोमो में दीपज्योति ने बिग बी के साथ अपनी दुख भरी कहानी को साझा किया. उन्होंने बताया कि उनके पिता अपने व्यवसाय के बुरे दौर से गुजर रहे और इसलिए उन्होंने घर छोड़ दिया और कभी नहीं लौटे. दीपज्योति ने कहा कि उनका बड़ा भाई अब इस दुनिया नहीं है.
बाधाओं के बावजूद, कंटेस्टेंट ने बिग बी से कहा कि उन्होंने उम्मीद नहीं खोई है. वह अपने जीवन के संघर्षों को लेकर सजग हैं वह पैसे जीतना चाहती हैं और अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारना चाहती हैं.
जिस चैनल पर शो प्रसारित किया जाता है, उसने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो पोस्ट में कैप्शन लिखा, "त्रासदी शायद ही कभी हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट दीपज्योति की आत्माओं को नम कर सके."
शो के इस सीजन में पहले ही दो कंटेस्टेंट बन चुके हैं करोड़पति
बिहार से ताल्लुक रखने वाले आईएएस एस्पिरेंट सनोज राज हॉट सीट पर एक के बाद एक सवालों जवाब देकर सीजन के पहले करोडपति बने. उन्होंने अपनी बुद्धि से बिग बी को भी प्रभावित किया. सनोज राज के बाद, इस शो को बबिता टाडे के रूप में दूसरा करोड़पति मिला. बबिता मिड-डे मील में रसोइया हैं, जिन्हें हर महीने 1500 रुपये मिलते हैं.