KBC 14: इस आसान सवाल का जवाब नहीं दे पाईं कंटेंट क्रिएटर, 3 लाख 20 हजार जीतने से चूकीं
Kaun Banega Crorepati 14: टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ की एक कंटेस्टेंट ने 3 लाख 20 हजार रुपये के सवाल पर गेम को क्विट कर दिया. आइए जानते हैं क्या था सवाल.
Kaun Banega Crorepati 14 Update: फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में अभी तक कई कंटेस्टेंट लाखों रुपये जीत चुके हैं. कुछ गेम को आगे बढ़ाते हुए 50 और 75 लाख रुपये तक जीत रहे हैं, वहीं कुछ बीच में ही गेम क्विट कर रहे हैं. केबीसी 14 (KBC 14) के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट 3 लाख 20 हजार रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं, जिसके बाद उन्होंने गेम को क्विट करने का फैसला किया.
बीते एपिसोड में नागालैंड में डीजीपी के रूप में काम कर रहे रूपिन शर्मा ने हॉटसीट की शोभा बढ़ाई. उन्होंने गेम को अच्छे से बढ़ाया. उन्होंने 6 लाख 40 हजार रुपये जीते. रूपिन के बाद शो में नोएडा की रहने वाली निधि कटियार (Nidhi Katiyar) आईं, जो पेशे से कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्होंने हॉटसीट पर बैठकर गेम को आगे बढ़ाया और शुरू में अच्छा गेम खेला, लेकिन 3 लाख 20 हजार रुपये के सवाल पर वह अटक गईं.
3 लाख 20 हजार का सवाल
अमिताभ बच्चन ने निधि से सवाल किया, “1912 में, कारपेथिया जहाज ने किस जहाज के डूबते हुए लोगों को बचाया था?” ऑप्शन थे, पहला- ब्रिटानिक, दूसरा- टाइटैनिक, तीसरा- ड हाईलैंडर, चौथा- क्वीन मेरी 2. निधि इस सवाल का जवाब नहीं जानती थीं, इसलिए उन्होंने बिना रिस्क लिए इस गेम को क्विट कर दिया. बता दें, इसका सही जवाब दूसरा यानी टाइटैनिक है.
निधि ने जीते 1 लाख 60 हजार रुपये
निधि कटियार से 1 लाख 60 हजार रुपये के लिए सवाल किया गया, “बोरिस जॉनसन ने साल 2022 में किस देश के प्रधानमंत्री पद को त्यागने की घोषणा की थी?” ऑप्शन थे, पहला- स्पेन, दूसरा- फ्रांस, तीसरा- यूएसए, चौथा- यूके. निधि ने इसका जवाब आखिरी वाला यानी यूके दिया, जोकि सही जवाब था और इसके बाद वह 1 लाख 60 रुपये जीत गईं.
यह भी पढ़ें