KBC 16: भूगोल के हैं ज्ञाता, तो फटाफट दीजिए कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन से जुड़े छठे सवाल का जवाब
Kaun Banega Crorepati 16: केबीसी के 16वें सीजन के रजिस्ट्रेशन के लिए लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं. इसी क्रम में छठा सवाल पूछा गया है, तो चलिए इसका जवाब दीजिए.
Kaun Banega Crorepati 16: कहते हैं ज्ञान कहीं से भी मिले लेते रहना चाहिए. इसी ज्ञान का तो इस्तेमाल होता है अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में. केबीसी 16 के नए सीजन का आगाज हो चुका है और एकबार फिर से बिग बी आम आदमी के सपने पूरे करने के लिए लौट रहे हैं. केबीसी 16 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और अब तक रजिस्ट्रेशन के लिए पांच सवाल पूछे जा चुके हैं. अब बारी है छठे सवाल की. अगर आप भी हॉट सीट पर बैठने का मन बना रहे हैं तो फटाफट से इस सवाल का जवाब दीजिए.
केबीसी मेकर्स ने शेयर किया प्रोमो वीडियो
केबीसी 16 के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है. प्रोमो में अमिताभ बच्चन छठा रजिस्ट्रेशन सवाल पूछ रहे हैं, जिसका उत्तर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर या 5667711 पर एसएमएस के माध्यम से दिया जा सकता है। यदि आपने अभी तक छठा प्रश्न नहीं देखा है, तो इसे यहां देखें:
ये है केबीसी रजिस्ट्रेशन का छठा सवाल
सवाल: इसमें से कौन सी पर्वत श्रंखला उसी महाद्वीप पर नहीं है, जिसमें हिमालय है?
जवाब ऑप्शन: A: काराकोरम
B: हिंदु कुश
C: पामीर
D: रॉकीज
View this post on Instagram
ऐसे दें सवाल का जवाब
बता दें कि इससे पहले कौन बनेगा करोड़पति में राजनीति, जीआई टैग, खेल जगत और अन्य विषयों पर भी सवाल पूछे जा चुके हैं. केबीसी 16 के रजिस्ट्रेशन के लिए आप सोनी लिव एप और एसएमएस के जरिए भी जवाब दे सकते हैं.
टीवी का हिट रियलिटी शो है केबीसी
कौन बनेगा करोड़पति इंडियन टेलिविजन पर सबसे सफल रियलिटी शो में से एक रहा है. अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाले इस गेम शो के 15 सीजन सफलतापूर्वक प्रसारित किए जा चुके हैं. अब सीजन 16 जल्द ही सोनी टीवी पर वापस आएगा. शो के बड़े प्रीमियर से पहले निर्माताओं ने 26 अप्रैल, 2024 को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी थी.
यह भी पढ़ें: जब दिलजीत दोसांझ को कार पार्किंग में उतारना पड़ा हेलीकॉप्टर, क्यों लिया था यह फैसला?