क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अभी तक हॉट सीट पर एक से एक उम्दा कंटेस्टेंट आए हैं लेकिन सोमवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट प्रतीक कलकल अपने खेल से दर्शकों को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाए. हरियाणा के रहने वाले प्रतीक शुरू के आसान सवालों पर भी अटकने लगे. उनके खेल को देखते हुए साफ हो गया कि वो ज्यादा आगे तक नहीं जा पाएंगे.


यहां तक की प्रतीक अनुष्का शर्मा की आवाज तक नहीं पहचान पाए और पहले पड़ाव तक बहुत की मुश्किल से पहुंचे. पहले पड़ाव पर पहुंचने से पहले ही उन्हें लाइफलाइन का इस्तेमाल करना पड़ा


3 लाख 20 हजार का पड़ाव पार करने के बाद अमिताभ बच्चन ने उनके लिए ऐसा सवाल रख दिया जिसका जवाब प्रतीक नहीं दे पाए. इस सवाल पर आते-आते उनकी सारी लाइफलाइन खत्म हो चुकी थी. ऐसे में बिना लाइफलाइन के ही प्रतीक को सही जवाब देना था.


Bigg Boss 13: शहनाज गिल के कारण आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला में हुई जोरदार लड़ाई, शर्टलेस हुए पारस छाबड़ा


6.40 लाख के लिए प्रतीक के सामने ये सवाल था- 2019 में पेप्सिको और नौ भारतीय किसान जिस FC5 से संबंधित विवाद में शामिल थे, वो इनमें से किस पौधे की एक किस्म है? प्रतीक को इसके लिए चार विकल्प दिए गए थे जो थे- a.गन्ना, b.आलू, c.सोयाबीन, d.कॉफी


सवाल पर बुरी तरह उलझे प्रतीक क्योंकि जीरो रिस्क पर थे तो उन्होंने अनुमान के आधार पर इस सवाल का जवाब देने का फैसला किया. प्रतीक ने अपनी जानकारी के आधार पर विकल्प डी को लॉक कराया लेकिन बदकिस्मती से ये जवाब गलत हो गया. सही जवाब बी यानी आलू था जिसके बारे अमिताभ ने बाद में विस्तार से बताया.


'वर्जिन भास्कर' की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आज से हो रही शुरू, खूब धमाल मचा चुका है अल्ट बालाजी की वेब सीरीज का ट्रेलर


Bigg Boss 13: बेघर हुए अरहान खान का खुलासा- रश्मि देसाई को प्रपोज करने वाला था लेकिन...


Bigg Boss 13: अरहान खान हुए बिग बॉस के घर से बेघर, बुरी तरह रोई रश्मि देसाई