Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati Fees: रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सालों से अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. केबीसी देश के सबसे लंबे समय तक चलने वाले रिएलिटी शो में से एक है. साल 2000 में केबीसी शुरू हुआ था और इसके पहले सीजन में इसे खूब सराहा गया. शो के पहले सीजन में पुरस्कार राशि 1 करोड़ रुपये थी. 


हर एपिसोड के लिए इतने करोड़ रुपये चार्ज करते हैं Amitabh Bachchan
2005 में सीजन 2 में पुरस्कार राशि दोगुनी कर 2 करोड़ रुपये कर दी गई और सीजन 3 तक वही रही. हालांकि साल 2010 में सीजन 4 के लिए पुरस्कार राशि फिर से 1 करोड़ रुपये कम कर दी गई. 2013 में 7वें सीज़न से पुरस्कार राशि बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दी गई. ये तो बात हो गई शो के प्राइज मनी की, लेकिन आज हम बात करेंगे कि इस शो को होस्ट करने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन हर सीजन में खुद कितनी फीस चार्ज करते हैं.






जब यह शो शुरू हुआ था तो अमिताभ बच्चन ने इसे होस्ट करने के लिए प्रति एपिसोड 25 लाख रुपये लिए थे. पहला सीजन हिट होने पर अमिताभ ने अपनी फीस बढ़ाकर 1 करोड़ कर दी थी.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6-7वें सीजन में उन्होंने 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक चार्ज किए. 8वें सीजन में उनकी फीस 2 करोड़ थी. इस शो के आठवें सीज़न में रानी मुखर्जी, परिणीति चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नज़र आए थे. 


पहले सीजन में की थी 25 लाख रुपये से शुरुआत


अमिताभ बच्चन ने 9वें सीजन में 2.6 करोड़ लिए थे. उस सीजन में गेस्ट के तौर पर क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्टर विद्या बैलेंस्ड हॉट सीट पर नजर आए थे. 10वें सीजन में अमिताभ बच्चन ने प्रति एपिसोड 3 करोड़ रुपये चार्ज किए. उस साल आयुष्मान खुराना और आमिर खान खास प्रतियोगियों में से थे. जबकि 11, 12 और 13वें सीजन में उन्होंने 3.5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.


शो के 13वें सीजन में काफी मशहूर हस्तियों को बुलाया गया था. इसमें क्रिकेटर सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान और हरभजन सिंह समेत कई बॉलीवुड सितारे शामिल थे.


यह भी पढ़ें: 'मेरे पीरियड्स हैं यार, कोई बीमारी नहीं...', जब स्मृति ईरानी ने सैनिटरी नैपकिन को लेकर दिया था ये सॉलिड मैसेज