KBC 15: फिर मिलेगा करोड़पति बनने का मौका, अमिताभ बच्चन ने कर दी अनाउंसमेंट
Kaun Banega Crorepati 15: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बहुत जल्द कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 लेकर आ रहे हैं. बता दें कि इस शो के रजिस्ट्रेशन अब शुरू हो गए हैं.
Kaun Banega Crorepati 15 Registration: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए अमिताभ बच्चन का जलवा बड़े पर्दे लेकर छोटे पर्दे तक छाया हुआ है. अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर बिग बी हमेशा से लाइमलाइट में रहे हैं. इस बीच कौन बनेगा करोड़पति 15वें (Kaun Banega Crorepati 15) सीजन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके चलते इस केबीसी 15 (KBC15) के रजिस्ट्रेशन का एलान बिग बी ने कर दिया है.
शुरू हुए कौन बनेगा करोड़पति 15 के रजिस्ट्रेशन
अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति 15 शो को लेकर फैंस काफी पसंद करते हैं. ऐसे में इस शो से जुड़ी किसी की भी अपडेट को जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति 15 के जरिए अमिताभ बच्चन टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं. इस बीच केबीसी 15 के रजिस्ट्रेशन अब चालू हो गए हैं. दरअसल सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर रविवार को एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है.
ये वीडियो बिग बी के शो कौन बनेगा करोड़पति 15 का प्रोमो है, जिसमें अमिताभ बच्चन ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि- 'माना की हॉट सीट आपका सपना है और सपनें पूरे करने के लिए आप कुछ भी कर सकते हैं. केबीसी 15 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और हर दिन आपसे एक नया सवाल पूछा जाएगा.'
View this post on Instagram
आप भी बन सकते हैं कौन बनेगा करोड़पति 15 का हिस्सा
बात कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati 15) के शुरुआत की जाए तो 29 अप्रैल यानी शनिवार रात 9 बजे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस रियलिटी शो के रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो गए हैं. अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं तो ये आपके आप पास सुनहरा मौका है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल से घर बैठे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के इस खास शो के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- पापा बनना चाहते हैं Salman Khan, बोले- एक बार बच्चे के लिए सोचा भी मगर भारत का कानून इजाजत नहीं देता