KBC 14: 75 लाख के इस सवाल पर रोल ओवर कंटेस्टेंट विक्रम खुराना को करना पड़ा क्विट, क्या आप जानते हैं सही जवाब?
Kaun Banega Crorepati 14: क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के बीते एपिसोड में रोल ओवर कंटेस्टेंट विक्रम खुराना 75 लाख के सवाल पर क्विट कर देते हैं.
![KBC 14: 75 लाख के इस सवाल पर रोल ओवर कंटेस्टेंट विक्रम खुराना को करना पड़ा क्विट, क्या आप जानते हैं सही जवाब? Amitabh Bachchan KBC 14 75 lakhs Question roll over contestant Vikram Khurana quits, do you know the answer KBC 14: 75 लाख के इस सवाल पर रोल ओवर कंटेस्टेंट विक्रम खुराना को करना पड़ा क्विट, क्या आप जानते हैं सही जवाब?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/19/7257a71a393f314b8e75e989d3ffbaae1666154188313209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KBC 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्टेड क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंगलवार के एपिसोड में हॉट सीट पर सोमवार को रोल ओवर कंटेस्टेंट विक्रम खुराना पहुंचे थे. सोमवार को विक्रम खुराना ने 6 सवालों के सही जवाब दिए थे और वे 20 हजार रुपये की रकम जीत चुके थे. मंगवार को होस्ट अमिताभ बच्चन ने 7वें सवाल के साथ खेल का शुभारंभ किया. विक्रम सावंत ने इस प्रश्न का भी सही जवाब देकर 40 हजार रुपये जीत लिए. इसके बाद विक्रम ने कई सवालों के सही जवाब दिए और बेहद समझदारी के साथ 12 लाख 50 हजार रुपये की रकम जीत ली.
दोस्त ने 25 लाख रुपये का पड़ाव पार कराया
12 लाख 50 हजार रुपये का पड़ाव पार कर अब 25 लाख रुपये का सवाल आया. इस दौरान विक्रम काफी कंफ्यूज दिखे उन्हें प्रश्न का सही जवाब नहीं पता था. इसके बाद की सोच विचार कर उन्होंने फोन ए फ्रेंड लाइफ लाइन की मदद ली. इसके बाद होस्ट अमिताभ बच्चन ने कहा कि विक्रम के दोस्त को फोन लगाया जाए और फिर वीडियो कॉल पर विक्रम ने अपने दोस्त से सवाल का जवाब पूछा और उनके दोस्त ने पूरी मदद करते हुए उन्हें 25 लाख रुपये जीतवा दिए. इसके बाद 50 लाख का सवाल आया और विक्रम ने फिर समझदारी दिखाते हुए ये पड़ाव भी पार कर लिया.
75 लाख रुपये का सवाल क्या था?
अब बारी थी 75 लाख के सवाल की,हालांकि इस राउंड तक पहुंचते-पहुंचते उनकी सारी लाइफलाइन्स खत्म हो गई थीं. होस्ट अमिताभ बच्चन ने 75 लाख रुपये के लिए विक्रम खुराना से सवाल पूछा था-
प्रश्न- लाहौर के लिए सबसे पहली सदा-ए-सरहद बस यात्रा के दौरान, श्री अटल बिहारी वाजपेयी किन ज्ञानपीठ विजेती की कविता लेकर गए थे?
ऑप्शन- A- अली सरदार जाफरी, B- फिराक गोरखपुरी, C-शहरयार, D- सुमित्रानंदन पंत.
75 लाख रुपये के सवाल का सही जवाब क्या था?
इस सवाल के जवाब को लेकर विक्रम खुराना काफी कंफ्यूज थे. उन्हें लग रहा था कि सवाल का सही जवाब फिराक गोरखपुरी है. हालांकि वह जवाब के लिए श्योर नहीं थे. जिसके बाद उन्होंने रिस्क लेना सही नहीं समझा और गेम को क्विट कर दिया. वहीं होस्ट अमिताभ ने सवाल का सही जवाब बताया वो ऑप्शन ए यानी अली सरदार जाफरी.
ये भी पढे़ं:-Urfi Javed Video: उर्फी जावेद ने अतरंग अंदाज में पहना शर्ट, वीडियो देख यूजर्स ने कहा-'धोखा है ये तो'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)