KBC First Crorepati Harshvardhan Nawathe: टीवी का पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) एक बार फिर से शुरू हो चुका है, जहां कुछ सवालों के बदले कंटेस्टेंट को लखपति और करोड़पति बनने का मौका मिलता है. वहीं लखपति तो ज्यादातर शख्स बन जाते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते जो सभी सवालों का जवाब देकर करोड़पति बनते हैं और केबीसी के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले कंटेस्टेंट थे ‘हर्षवर्धन नवाथे’ (Harshvardhan Nawathe). तो चलिए जानते हैं कि अब ये कहां हैं?
साल 2000 में बने थे करोड़पति
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वरा होस्ट किया जाने वाला ये गेम शो साल 2000 में टीवी पर शुरू हुआ था. और हर्षवर्धन नवाथे पहले शख्स थे जो पहले ही सीजन में सभी सवालों के सही जवाब देकर करोड़पति बने थे. बता दें, अब केबीसी की हाईएस्ट प्राइज मनी 7 करोड़ रुपये है, लेकिन जब ये शो शुरू हुआ था तो उस समय ये राशि एक करोड़ रुपये थी और हर्षवर्धन ने इसे अपने नाम किया था.
अब कहां केबीसी के पहले करोड़पति
गौरतलब है कि जब हर्षवर्धन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में शामिल हुए थे, तो उस समय ये ‘यूपीएससी’ (UPSC) की तैयारी कर रहे थे, लेकिन करोड़पति बनने के बाद इन्होंने अपना रुख ‘एमबीए’ (MBA) की तरफ कर लिया और इंडिया से बाहर जाकर इन्होंने इसकी पढ़ाई की. वहीं इन दिनों ये नेटवेस्ट समूह (Natwest Group) का हिस्सा है.
इस अभिनेत्री से की है शादी
‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) शो का विनर बनने के बाद हर्षवर्धन नवाथे (Harshvardhan Nawathe) रातोंरात काफी सुर्खियों में आ गए थे. वहीं उन्होंने मराठी अभिनेत्री ‘सारिक नवाथे’ (Sarika Nawathe) के साथ शादी की है.
बहरहाल, लोगों के करोड़पति बनने के सपने को साकार करने केबीसी एक बार फिर से आ चुका है. अब देखना होगा कि इस बार कौन-कौन शो के हाईएस्ट प्राइज मनी को अपने नाम कर पाता है.
ये भी पढ़ें-