ना KBC ना सलमान खान का ‘बिग बॉस’ और ना ही ‘तारक मेहता..’ ये है टीवी का सबसे लंबा चलने वाला शो, 56 सालों से हो रहा टेलीकास्ट
Most Running TV Show: टीवी पर यूं तो कई शो सालों से चले आ रहे हैं लेकिन एक शो ऐसा है जो टीवी का सबसे लंबा चलने वाला शो है. जानकर हैरानी होगी कि ये शो 50 सालों से ज्यादा समय से टेलीकास्ट हो रहा है.
TV Longest Indian Show: टीवी शोज सालों से घरों में एंटरटेनमेंट का मेन सोर्स रहे हैं. एक समय ऐसा भीथा जब शो के लिए 1000 एपिसोड का नियम था.हालांकि आजकल के कुछ शो या तो सौ एपिसोड कंपलीट करते ही बंद हो जाते हैं या कुछ इस टारगेट को पूरा करने से पहले ही ऑफएयर हो जाते हैं. लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा शो है जिसने सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों एपिसोड पार कर लिए हैं.
दिलचस्प बात ये है कि ना तो ये अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘केबीसी’ है ना सलमान खान का ‘बिग बॉस’ और ना ही बेहद पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है. तो चलिए जानते हैं आखिर हजारों एपिसोड पूरा करने का रिकॉर्ड बनाने वाला ये कौन सा इंडियन शो है?
टीवी पर सबसे लंबे टाइम तक चलने वाला कौन सा शो है?
अगर एपिसोड की गिनती पर जाएं तो सैंडमैनचेन नामक जर्मन एनिमेटेड सीरीज 22000 एपिसोड के साथ सबसे लंबे समय तक चलने वाली सीरीज है. हालांकि एक इंडियन लाइव एक्शन शो है जिसने 16000 एपिसोड पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है. ये शो ‘कृषि दर्शन’ नाम का एक एग्रीकल्चर शो है. खास बात ये है कि इस शो का 1967 में दूरदर्शन पर टेली कास्ट किया गया था.
56 साल से टीवी पर आ रहा है ‘कृषि दर्शन’
अपने 56 साल के टेलीकास्ट में इस नॉन फिक्शन शो के लगभग 16700 एपिसोड हो चुके हैं. इसी के साथ ये गाइडिंग लाइट (15,762 एपिसोड) और जनरल हॉस्पिटल (15,081 एपिसोड) जैसे अमेरिकी सीरियल्स से आगे निकलते हुए, दुनिया में सबसे लंबे समय तक चलने वाला लाइव एक्शन टीवी शो बना है.बता दें कि ‘कृषि दर्शन’ का प्रीमियर 26 जनवरी 1967 को हुआ था. ये दिल्ली के आसपास के 80 गांवों से टेलिकास्ट हुआ लेकिन जल्द ही इसे नेशनल लेवल पर प्रसारित किया गया. शुरुआत में इसे दिल्ली के 80 गांवों में दिखाया गया था. बाद में यह चैनल डीडी किसान पर चला गया.
टीवी पर सबसे ज्यादा चलने वाले डेली सोप कौन से हैं?
कृषि दर्शन के बाद सबसे लंबे समय तक चलने वाला भारतीय शो 12,000 एपिसोड वाला चित्रहार और 11,000 एपिसोड वाला रंगोली था. सोप ओपेरा की बात करें तो सबसे लंबी चलने वाले शोज की लिस्ट में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने 4152 एपिसोड टेलीकास्ट किए हैं. इसके बाद 3842 के साथ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और 2562 के साथ ‘कुमकुम भाग्य’ शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: ऐसा दर्द है जैसे पैर का नाखून उखड़ गया हो.. पति से अलग होने का दर्द झेल नहीं पा रहीं यूट्यूबर कुशा कपिला?