KBC में पूछा गया कंगना रनौत से जुड़ा सवाल, अमिताभ बच्चन ने की अभिनेत्री की खूब तारीफ
महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अभिनेत्री कंगना रनौत की खूब तारीफ की हैं.
महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की खूब तारीफें करते दिखाई दिए. क्विज शो 'कौन बनेगा कोरड़पति' में कंगना से जुड़ा एक सवाल किया गया. इस सवाल में हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट को सेलिब्रिटी की आवाज पहचाननी थी.
इस ऑडियो क्लिप में कंगना कहती सुनाई दे रही है "मुझे कई पार्टियों के ऑफर्स आते हैं. मेरे दादा भी एक बड़े राजनेता थे. लेकिन मैंने जानबूझकर इन ऑफर्स को नहीं स्वीकारा क्योंकि मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी. मैं एक नेता नहीं बनना चाहती हूं. मैं फिल्मों में बने रहना चाहती हूं और फिल्ममेकर बनना मेरा मुख्य लक्ष्य है."
'स्लमडॉग मिलियनेयर' की एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई सगाई, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
होस्ट अमिताभ बच्चन ने इसके ऑप्शन दिए- कृति सेनन, अमीषा पटेल, कंगना रनौत और प्रीति जिंटा. सही जवाब देने के बाद अमितभ बच्चन ने कंगना की ताकीफ करते हुए कहा कंगना रनौत एक खूबसूरत और लोकप्रिय आर्टिस्ट हैं. उन्होंने कई अवॉर्ड्स जीते हैं जिनमें नेशनल अवॉर्ड्स और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी शामिल हैं.
आपको बता दें कि कंगना और बिग बी ने अभी तक किसी फिल्म में तो साथ काम नहीं किया है लेकिन एक कमर्शियल में ये दोनों साथ दिखाई दे चुके हैं. कंगना जहां आखिरी बार फिल्म 'जजमेंटल है क्या' में दिखाई दी थी, वहीं अब वो आने वाली जयललिता की बायोपिक फिल्म पर काम कर रही हैं.
सलमान खान के साथ फिल्म करने वाली हीरोइन पूजा डडवाल आज टिफिन सर्विस चलाने को मजबूर
वही अमिताभ शूजीत सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' और रूमी जाफरी की 'चेहरे' में काम कर रहे हैं. गुलाबो सिताबो में उनके को-स्टार आयुष्मान खुराना हैं वही चेहरे में उनके साथ इमरान हाशमी नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रहास्त्र भी है. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय काम कर रहे हैं.