मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपने आने वाले गेमशो 'कौन बनेगा करोड़पती' के दसवें सीजन से जल्द टीवी पर वापसी करने वाले हैं. अमिताभ बच्चन बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्राकारों से मुखातिब हुए. केबीसी-10 के लॉन्च के मौके पर अमिताभ ने बताया कि वो शहीद जवानों के परिवार वालों को एक करोड़ रुपये और कर्ज़ में डूबे किसान परिवार वालों को डेढ़ करोड़ रुपये की सहायता राशि देंगे.
अमिताभ ने कहा कि शहीद जवानों के परिवारवालों और कर्ज़ में डूबे किसानों के परिवारों की हालत से काफ़ी व्यथित हैं और यही वजह है कि उन्होंने ऐसे परिवारों की मदद का फ़ैसला लिया. जब पत्रकारों में से किसी एक ने अमिताभ को याद दिलाया कि 'दस का दम' शो में सलमान ने कहा था कि वो केबीसी को होस्ट करना पसंद करेंगे तो. इस पर अमिताभ ने जवाब देते हुए कहा कि वो केबीसी को होस्ट करने के लिए सलमान का स्वागत करते हैं.
अन्य पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अमिताभ ने कहा कि केबीसी की सफलता का उनसे कोई लेना-देना नहीं है. केबीसी की कामयाबी का कारण शो का फॉर्मेट और कंटेस्टेंस्ट्स से जुड़ी कहानिया हैं. अमिताभ ने कहा कि वो रणबीर, आलिया, राजकुमार राव, सुशांत सिंह राजपूत, वरुण धवन, दीपिका, अनुष्का, कार्तिक आर्यन जैसे एक्टर को बेहद टैलेंटेड मानते हैं, वह इन सभी से काफ़ी प्रभावित हैं और इन सभी के सामने ख़ुद को छोटा पाते हैं.
अमिताभ ने कहा, ''मैं ख़ुद को ख़ुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे वहीदा रहमान, मीना कुमारी, नूतन जैसी अभिनेत्रियों के साथ काम करने का मौका मिला और अब उन्हें रणबीर और आलिया जैसे उम्दा एक्टर के साथ काम करने के मौका मिल रहा है, जो उनके लिए काफ़ी अविश्वनिय हैं.