'अग्निपथ' देखकर सीटें फाड़ने लगे थे दर्शक, दोबारा डब करने पड़े थे विजय दीनानाथ चौहान के डायलॉग, बिग बी ने किया खुलासा
Amitabh Bachchan On Agnipath Character: 'अग्निपथ' में अमिताभ बच्चन को अपने किरदार विजय दीनानाथ चौहान के लिए दोबारा डबिंग करना पड़ी थी. इससे जुड़ा एक किस्सा बिग बी ने केबीसी के मंच पर शेयर किया है.
Amitabh Bachchan On Agnipath Character: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 16' होस्ट करते दिख रहे हैं. शो के अपकमिंग दिवाली स्पेशल एपिसोड में वरुण धवन नजर आएंगे. वरुण इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल- हनी बनी' को लेकर चर्चा में हैं. केबीसी के मंच पर पहुंचे वरुण बिग बी से फिल्म 'अग्निपथ' में उनके किरदार विजय दीनानाथ चौहान के बारे में पूछते हैं. तभी बिग बी उन्हें कैरेक्टर के लिए दोबारा डबिंग करने की वजह बताते हैं.
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने फिल्म के निर्माण के दौरान सामने आई चुनौतियों के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उन्हें विजय के दमदार डायलॉग्स को फिर से रिकॉर्ड करने की जरूरत क्यों पड़ी.
वरुण धवन ने पूछा 'विजय दीनानाथ चौहान' को लेकर सवाल
वरुण धवन अमिताभ बच्चन से पूछते हैं- 'एक एक्टर के तौर पर मुझे ये जानना अच्छा लगेगा कि जब आपने विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभाया था, तो आपके दिमाग में क्या था? आपने वॉयस मॉड्यूलेशन का फैसला कैसे लिया?' इसका जवाब देते हुए बिग बी ने कहा, 'मैं आपको एक बात बताऊंगा, कुछ चीजें बिना प्लानिंग के होती हैं. शूटिंग के पहले दिन मुझे ये समझ में नहीं आया कि उस किरदार को कैसे प्ले करूं.'
कैसे प्ले किया रोल?
अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं- 'मैं मेकअप रूम में था और मैंने मुकुल आनंद को फोन किया और विजय को एक गहरी आवाज देने की सलाह दी. वो सहमत हो गए और इसी तरह हमने इस पर फैसला लिया.' बिग बी ने आगे कहा, 'एक आदमी कल्याणजी-आनंदजी के घर आता था, जिसकी आवाज बहुत भारी थी, इसलिए मैंने सोचा, क्यों न उसी तरह विजय की आवाज बनाई जाए? किरदार का पहला शॉट उसी से इंस्पायरड था.'
आवाज सुनकर सीटें फाड़ने लगे थे दर्शक
बिग बी बताते हैं कि लेकिन लोगों को वो आवाज पसंद नहीं आई. वे कहते हैं- 'हालांकि, जब फिल्म रिलीज हुई, तो निर्माता ने फोन करके बताया कि थिएटर में समस्याएं आ रही हैं. दर्शक सीटें फाड़ रहे थे और साउंड डिपार्टमेंट से कह रहे थे कि ये अमिताभ जैसा नहीं लगता, साउंड सिस्टम ठीक करो!' इसी वजह से अमिताभ बच्चन को विजय दीनानाथ चौहान के डायलॉग फिर से डब करने पड़े थे.
ये भी पढ़ें: 'हमारी लव स्टोरी रामायण से कम नहीं...' सुकेश चंद्रशेखर ने फिर लिखी जैकलीन फर्नांडिस को चिट्ठी, दिवाली पर दी बधाई