Kaun Banega Crorepati 14: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) को होस्ट कर रहे हैं. गेम के अलावा बिग बी कई बार अपनी और अपनी फैमिली से जुड़ी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते रहते हैं. हाल ही में, अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि, आखिर क्यों उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) का ‘श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपती’ मंदिर  (Shreemant Dagdusheth Halwai Ganpati Mandir) में अटूट विश्वास है.


‘दगडूशेठ हलवाई’ का जया बच्चन से कनेक्शन


एक्ट्रेस-सांसद जया बच्चन अक्सर पुणे स्थित ‘दगडूशेठ हलवाई’ के दर्शन करने जाती रहती हैं. वह हर खास मौकों पर इस मंदिर के दर्शन करने पहुंचती हैं. यही नहीं, जब ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन इंटर्नल इंजरी की वजह से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे, तब भी जया इस मंदिर के दर्शन करने पहुंची थीं. अब बिग बी ने इस मंदिर में अटूट विश्वास का कारण बताया है.


बिग बी ने बताया कारण


केबीसी 14 के बीते एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे पहले जवाब देने वाले कंटेस्टेंट मुजाहिद मोमिन पहुंचे, जो पुणे के एक क्वालिटी इंजीनियर हैं. बिग बी से उन्होंने अपने करियर की जर्नी बताई और उन्हें अपना नाम समीर से संबोधित करने का निवेदन किया. एक सवाल के दौरान जब बिग बी ने गणेश पूजा के बारे में बात की. तब मुजाहिद बताते हैं कि, जया बच्चन को ‘श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपती’ में दृढ़ विश्वास है. बिग बी इसका कारण बताते हैं. वह कहते हैं, “जब जया पुणे के एफटीआईआई में पढ़ रही थीं, तभी उनका दगडूशेठ हलवाई के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ.”


बात करें कंटेस्टेंट की तो मुजाहिद मोमिन 6 लाख 40 हजार रुपये के सवाल का गलत जवाब दे देते हैं, जिसकी वजह से वह आगे का गेम नहीं खेल पाते हैं. हालांकि, वह 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर घर जाते हैं.


यह भी पढ़ें- KBC 14: केबीसी 14 में महात्मा गांधी से जुड़े इस सवाल पर अटकी कंटेस्टेंट, गंवाए 50 लाख रुपये