अमिताभ बच्चन ने ली अंगदान की शपथ, 'ग्रीन रिबन' के साथ शेयर की तस्वीर
अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि उन्होंने अंगदान करने की शपथ ली है. बिग बी ने इसके प्रतीक 'ग्रीन रिबन' पहने एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की.
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने अंग दान करने की शपथ खाई है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने ट्विटर पर अपने पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट से अपनी भी एक तस्वीर शेयर की. उनके चेहरे पर कए लंबी मुस्कान दिखाई दे रही है. उन्होंने चश्मा पहना हुआ है. उन्होंने सूट पर हरे रंग का रिबन भी पहना हुआ है.
अमिताभ बच्चनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने इस हरे रंग के रिबन का महत्व भी बताया है. उन्होंने अंग दान करने की शपथ ली है. उन्होंने लिखा,"मैंने अंगदान करने की शपथ ली है. मैं इसकी पवित्रता के लिए हरा रिबन पहनता हूं." बता दें कि हर रिबन अंगदान करने की शपथ लेने वाले पहनते हैं. बिग बी की इस पोस्ट पर फैंस जमकर उनकी सराहना कर रहे हैं और इसपर कमेंट कर रहे हैं.
यहां देखिए अमिताभ बच्चन का ट्वीट-
T 3675 - I am a pledged ORGAN DONOR .. I wear the green ribbon of its sanctity !!???? pic.twitter.com/EIxUJzkGU6
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 29, 2020
बता दें कि अमिताभ बच्चन का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन शुरू हो चुका है और 28 सितंबर ऑनएयर है. शो के पहले दिन से ही इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने शो में एक कंटेस्टेंट से सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' से एक सवाल पूछा था. इस सवाल का जवाब कंटेस्टेंट दे देती है और इसके बाद खेल छोड़ देती है.
यहां देखिए अमिताभ बच्चन का ट्वीट-
T 3674/5 - ... in fulfilment of ancestors .. in the remembrance of them that lived in time , to give us this today .. honour for them done .. may their blessings be with us ever .. NO .. the deed be not ever disclosed .. they that know , shall ever know .. ???????????? pic.twitter.com/J9QjRikGnK
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 29, 2020
नहीं है लाइव ऑडियंस
'द कपिल शर्मा शो' की तरह केबीसी 12 में भी लाइव ऑडियंस नहीं है. कहा जा रहा है शो कि शेड्यूल कापी टाइट रहने वाली है. इसके साथ कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा. किसी के संपर्क में आने से बचने के लिए तकनीक का सहारा लिया गया है.
ऑडियंस पोल में किया गया बदलाव शो का नया सीजन सेटबैक्स से बदलकर कमबैक्स पर पंचलाइन में शामिल किया गया है. इस सीजन में ऐसे कई लोग होंगे जिन्हें कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा. इसके साथ ही शो में 'ऑडियंस पोल' वाली लाइफ लाइन को बदल दिया गया है और इसे 'वीडियो ए फ्रेंड' का नाम दिया गया है. शो के लिए रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हुई.