KBC 14: इस वजह से अमिताभ बच्चन पर भड़क जाती हैं पत्नी जया, महानायक ने शो में किया खुलासा
Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 शो में होस्ट अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब वह पत्नी जया बच्चन की कॉल रिसीव नहीं कर पाते हैं, तो वह उन पर बहुत बुरी तरह भड़क जाती हैं.
![KBC 14: इस वजह से अमिताभ बच्चन पर भड़क जाती हैं पत्नी जया, महानायक ने शो में किया खुलासा Amitabh Bachchan says wife Jaya Bachchan would get angry when he missed her phone calls Big B reveals on KBC 14 show KBC 14: इस वजह से अमिताभ बच्चन पर भड़क जाती हैं पत्नी जया, महानायक ने शो में किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/11/c51bbb7f3969c0abaf7e0b1e219dae301668151609216398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14: दिगग्ज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) के गुस्से से कोई नहीं बच सकता है. अक्सर उनके वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसमें वह फोटो लेने या फिर वीडियो बनाने पर पैपराजी पर भड़कती नजर आती हैं. अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14) शो में खुलासा किया कि वह भी अक्सर पत्नी जया बच्चन के गुस्से का शिकार होते रहते हैं. इसके साथ ही बिग बी इसके पीछे की वजह भी बताई.
अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा
दरअसल, केबीसी 14 के हालिया एपिसोड में गुजरात के रहने वाले भूपेंद्र चौधरी बतौर कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठे. शो के दौरान भूपेंद्र, अमिताभ बच्चन को बताते हैं कि उन्होंने अपनी पत्नी के नंबर पर अलग रिंग टोन सेट कर रखा है ताकि कॉल मिस ना हो. अगर ऐसा होता है, तो फिर मुसीबत हो जाती है. इस पर अमिताभ बच्चन बोलते हैं, 'ये केवल आपकी समस्या नहीं है. जितने भी पुरुष बिरादरी है, सबकी समस्या है. अगर उधर से कॉल आया और अगर आपने नहीं उठाया तो गए काम से'.
View this post on Instagram
उठाना ही पड़ता है कॉल
इसके बाद भूपेंद्र ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि अगर आप जया की कॉल मिस कर देते हैं. क्या होता है जब फोन पर तीन-चार मिस्ड कॉल जाए तो. क्या वह जया से कुछ बोल पाते हैं या फिर सिर्फ वही बोलती हैं? इसके जवाब में अमिताभ कहते हैं, 'क्या है सर कि स्त्री को ये अनुमान ही नहीं है कि हम लोग काम कर रहे हैं, व्यस्त हैं, कोई वजह होगी जिससे हम कॉल नहीं उठा पा रहे हैं, लेकिन उनका कारण ये है कि जब फोन आए तो आप ऐसी स्थिति में हो कि आपको उठाना पड़ेगा .
ये जुगाड़ भी नहीं आया काम
केबीसी 14 (KBC 14) शो के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ये भी बताया कि अगर पत्नी की कॉल सेक्रटरी अटेंड करता है, तो उस पर भी उन्हें डांट खानी पड़ती है. उन्होंने कहा, 'इसका एक उपाय है. किसी अपने कुलीग या सेक्रेटरी को बता देना कि इस नंबर से कॉल आए तो उठा लेना. पत्नी जी को बोल दीजिए कि अगर आपको हमारी जानकारी चाहिए, तो इनको आप बोल सकते हैं, क्योंकि हम व्यस्त हैं. इसके ऊपर भी बहुत सारे डंडे पड़ जाते हैं. फिर वह (जया बच्चन) कहती हैं कि अब सेक्रेटरी से बात करना पड़ेगी, आपसे बात करने के लिए'.
ये भी पढ़ें: Boney Kapoor ने बेटे अर्जुन और बेटी अंशुला के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, फोटोज में शबाना आजमी भी आईं नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)