KBC 13: रेड गाउन में Kriti Sanon के साथ डांस करते हुए Amitabh Bachchan को याद आए कॉलेज के दिन
KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार के एपिसोड में इस बार एक्ट्रेस कृति सेनन दिखाई देंगी. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनके साथ अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वो बॉलरूम डांस करते दिख रहे हैं.
![KBC 13: रेड गाउन में Kriti Sanon के साथ डांस करते हुए Amitabh Bachchan को याद आए कॉलेज के दिन Amitabh bachchan shares a photo with Ballroom dancing with kriti sanon KBC 13: रेड गाउन में Kriti Sanon के साथ डांस करते हुए Amitabh Bachchan को याद आए कॉलेज के दिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/19/c91a681faa3331183580a25dc594a106_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 13: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. वो अक्सर अपने फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं जो फैंस को काफी पसंद आते हैं. इस बार अमिताभ ने एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ ऐसी फोटो शेयर की, जिससे उन्हें अपने कॉलेज के दिनों की याद आ गई. इस फोटो में वो कृति के साथ बॉलरूम डांस करते दिख रहे हैं.
अमिताभ को याद आए कॉलेज के दिन
अमिताभ ने जो फोटो शेयर की उसमें कृति ने लाल रंग का गाउन पहना हुआ है. इस गाउन में कई जगह रेड थ्रेज और शीशे के साथ एंब्रॉयडरी की गई है. जबकि अमिताभ बच्चन केबीसी के अंदाज में ही सूटबूट में दिखाई दे रहे हैं. ये फोटो केबीसी के सेट की ही है. जिससे साफ हो गया है कि कृति इस बार शानदार शुक्रवार के एपिसोड में अमिताभ की मेहमान बनने वाली हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, 'रेड ड्रेस में खूबसूरत कृति सैनन के साथ बॉलरूम डांस...आह...कॉलेज और कोलकाता में बिताए गए दिनों की याद आ गई'
कृति के साथ अमिताभ की ये फोटो फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. एक घंटे के भीतर ही इस फोटो को 3 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. केबीसी में हर हफ्ते शानदार शुक्रवार के एपिसोड में स्पेशल गेस्ट को न्योता दिया जाता है जो केबीसी खेलते है और इस शो पर जीती धनराशि को समाज कल्याण के काम में लगाते हैं. कृति के साथ अमिताभ की फोटो सामने आने के बाद फैंस की बैचेनी बढ़ गई हैं और अब वो 18 अक्टूबर पर प्रसारित होने वाले इस खास एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Kangana Ranaut की फिल्म 'धाकड़' की रिलीज डेट का ऐलान, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया लुक
Yuvika Chaudhary: जातिगत टिप्पणी मामले में अभिनेत्री युविका चौधरी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)