KBC 14: रावण से जुड़ा था ये आसान सवाल, दो लाइफलाइन यूज करने बाद भी जवाब नहीं दे पाया कंटेस्टेंट
Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट 40 हजार रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाया. जानें क्या था सवाल.
Kaun Banega Crorepati 14 Update: क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में लोग आने के लिए तरसते हैं. अगर किसी शख्स का जनरल नॉलेज बहुत अच्छा होता है तो वह लाखों से करोड़ों रुपये तक जीत सकते है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो ने अभी तक कई लोगों को करोड़पति बना दिया है. हालांकि, हजार से करोड़पति बनने का सफर भले ही जनरल नॉलेज पर डिपेंड करता है, लेकिन कभी-कभी कंटेस्टेंट्स केबीसी के सवालों का जवाब नहीं दे पाते हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में अभी तक कई कंटेस्टेंट लाखों रुपये जीत चुके हैं, लेकिन कुछ के हाथ सिर्फ कुछ रुपये ही लगा.
केबीसी 14 (KBC 14) के लेटेस्ट एपिसोड में नैनीताल के रहने वाले प्रशांत शर्मा ने 50 लाख रुपये के सवाल पर क्विट कर दिया था और 25 लाख रुपये लेकर घर गए थे. उनके बाद सबसे जल्दी जवाब देने वाले कंटेस्टेंट गुजरात के रहने वाले डॉक्टर विजय गुप्ता बने, जिन्होंने शो में आते ही अपनी शर्ट उतार दी थी. उन्होंने गेम को शुरू तो अच्छे से किया, लेकिन 40 हजार के सवाल पर वह अटक गए.
40 हजार के लिए क्या था सवाल?
विजय गुप्ता ने शुरू में बहुत अच्छा खेला था, लेकिन 40 हजार के सवाल का जवाब उन्हें नहीं पता था. सवाल था, “हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार रावण ने पुष्पक विमान किससे जबरन हथियाया था?” ऑप्शन थे, पहला- इंद्र, दूसरा- कुबेर, तीसरा- जटायु, चौथा- माया. इसका सही जवाब कुबेर था.
दो लाइफलाइन यूज करने बाद भी दिया गलत जवाब
विजय गुप्ता को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. विजय ने रिस्क उठाने से पहले 50:50 लाइफलाइन ली. फिर भी जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद उन्होंने ‘वीडियो कॉल अ फ्रेंड’ लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. उनके दोस्त महेंद्र ने पहला यानी इंद्र पर लॉक कराया. ये गलत जवाब था. इसके चलते विजय गुप्ता हार गए और वह घर सिर्फ 10 हजार रुपये लेकर गए.
यह भी पढ़ें